Last Updated:
Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक के बाद एक बच्चे बेहोश होने लग गए. 11 बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. फिर परिजन फौरन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे.
नारायण गुप्ता
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अरंडी के फल खाने से एक के बाद एक 11 बच्चे बीमार हो गए. मामला स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम डुंगरिया का बताया गया. यहां स्कूल की छुट्टी होने के चलते सभी बच्चे अपने घर से खेलने निकले थे. इसी दौरान बच्चे खेल-खेल में गांव की बाड़ी में लगे अरंडी के पेड़ से फल तोड़कर खाने लगे. इसके कारण सभी मासूम बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी. जैसे – तैसे वो अपने घर जाने लगे. बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे, कुछ को चक्कर आने लगा, कुछ बेहोश होने लगे. बच्चों की हालत देख घरवाले भी घबरा गए.
फिर परिजनों ने फौरन सभी बच्चों को स्लिमानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था. इसके बाद ही चिकित्सा अधिकारी शिवम् कुमार दुबे ने अपने नर्स स्टॉफ के साथ मिलकर बच्चों का इलाज शुरू किया है.
3 बच्चों की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक बीमार बच्चे आदिवासी समुदाय से आते है. उनकी उम्र 7 से 11 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं परिजनों ने बताया कि रविवार होने के चलते बच्चे स्कूल नहीं गए. सभी गांव में ही खेलने निकले थे. इसी बीच बच्चे अरंडी के पेड़ से फल तोड़कर खाने लगे और बीमार हो गए. फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. अभी उसकी हालत ठीक है, लेकिन डॉक्टर ने 24 घंटे निगरानी बनाएं रखने के लिए भर्ती रखा हुआ है.
वहीं डॉक्टर शिवम कुमार दुबे ने बताया कि डुंगरिया ग्राम से पहले 9 फिर 2 बच्चे उल्टी – दस्त और सिर घूमने की समस्या के चलते स्लिमानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. बच्चों और परिजनों ने बताया कि अरंडी के फल खाने से बीमार हुए है. इसके बाद प्राथमिक इलाज के साथ सभी भर्ती किया गया है. कम उम्र होने के कारण 3 मासूम बच्चों की हालत गंभीर है. सभी को निगरानी में रखकर इलाज किया जा रहा.