Last Updated:
Delhi Elections: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने उनको आज एक चुनावी रैली में बहुत गालियां दीं. केजरीवाल ने कहा कि वो इस पर कुछ भी नहीं कहेंगे.
नई दिल्ली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में एक रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तरह अरविंद केजरीवाल भी झूठे वादे करते हैं. उनके इस बयान पर अब आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘आज राहुल गांधी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गालियां दी. पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है.’
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘नरेंद्र मोदी और केजरीवाल ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं. वहीं अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं. केजरीवाल आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा. अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है. लोग बीमार रहते हैं. लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जैसे पीएम मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल करते हैं. इन दोनों में कोई फर्क नहीं है.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों चाहते हैं, देश के शासन-प्रशासन और संसाधनों में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों की भागीदारी न मिले. केजरीवाल से कहिए कि वो देश के सामने कहें कि आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे. जातिगत जनगणना कराएंगे. हम दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराएंगे.’
Delhi Chunav 2025: पीएम मोदी ने जहां मनाई लोहड़ी, वहां अब किसका दबदबा? एक जमाने में था बीजेपी का गढ़
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे. मतगणना 8 फरवरी को होगी.
New Delhi,Delhi
January 13, 2025, 23:47 IST