Homeउत्तर प्रदेशसंभल हिंसा मामले में इस दिन दाखिल हो सकती है चार्जशीट, अब...

संभल हिंसा मामले में इस दिन दाखिल हो सकती है चार्जशीट, अब तक 58 गिरफ्तार

-



Last Updated:

Sambhal Jama Masjid Violence: संभल हिंसा में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए पुलिस मजबूत चार्जशीट तैयार करवाने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी को पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है.

हाइलाइट्स

  • संभल जामा मस्जिद हिंसा में 24 जनवरी को चार्जशीट दाखिल हो सकती है
  • पुलिस ने अब तक 58 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है
  • हिंसा के दौरान 28 पुलिसकर्मी घायल हुए थे और पांच लोगों की मौत हुई थी

रिपोर्ट: सुनील कुमार
संभल. संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मजबूत चार्जशीट तैयार करवा रही है, ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जा सके. जानकारी के मुताबिक हिंसा के दो माह बाद 24 जनवरी को पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है.

गौरतलब है कि संभल हिंसा मामले में SIT द्वारा 12 अलग-अलग मुकदमों की विवेचना जारी है. अब तक पुलिस 58 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब चार्जशीट तैयार करने में तीन दर्जन से अधिक अधिकारी लगे हुए हैं. बता दें कि हिंसा में 28 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. भीड़ में शामिल पांच लोगों की मौत हुई थी. पुलिस अब तक 100 से अधिक आरोपियों शिनाख्त कर चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कल्लू, उन्नाव में गोकशों और बुलंदशहर में भैंस चोरों से पुलिस की मुठभेड़, जानिए आज यूपी में कहां कहां हुआ एनकाउंटर  

जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा
बता दें कि 24 नवंबर की सुबह संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान आक्रोशित भीड़ ने जमकर उपद्रव मचाया था. पुलिस को टारगेट कर पत्थरबाजी और फायरिंग की गई थी अजर असलहे भी लूट लिए गए थे. इस दौरान एसपी और सीओ समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. जबकि भीड़ में शामिल पांच गों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने हथियार लूटने, पत्थरबाजी और आगजनी समेत कई आरोपों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये हैं. 58 आरपियों को गिरफ्तार कर पुलिस उनके खिलाफ मजबूत चार्जशीट तैयार करने में जुटी है.

homeuttar-pradesh

संभल हिंसा मामले में इस दिन दाखिल हो सकती है चार्जशीट, अब तक 58 गिरफ्तार



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts