Last Updated:
Magh Amavasya 2025: देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने जानकारी देते हुए कहा कि मौनी अमावस्या के दिन दो ग्रहों की युति होने वाली है. जिस वजह से अमावस योग का निर्माण होगा. इस योग का प्रभाव चार राशियों के ऊपर सकारात्मक पड़ने वाला…और पढ़ें
29 जनवरी को अमावस्या के दिन सूर्य चंद्रमा की होने वाली युति
परमजीत /देवघर: माघ मास की अमावस्या तिथि इस बार बेहद खास मानी जा रही है. 144 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब माघ अमावस्या और महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान एक ही दिन होंगे. इस दिन को ज्योतिषीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सूर्य और चंद्रमा की युति मकर राशि में हो रही है. यह ग्रह स्थिति चार राशियों—कर्क, तुला, मकर, और मीन—के लिए बेहद शुभ साबित होगी. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने इस दिन के ज्योतिषीय महत्व और राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी.
मौनी अमावस्या पर अद्भुत ग्रह संयोग
29 जनवरी 2025 को पड़ने वाली माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. पंडित मुद्गल के अनुसार, इस दिन सूर्य और चंद्रमा मकर राशि में मिलकर अमावस योग बना रहे हैं. यह योग 12 राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन चार राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव सबसे अधिक होगा. आइए जानते हैं इन राशियों के लिए क्या खास होने वाला है.
कर्क राशि
सूर्य और चंद्रमा की युति से कर्क राशि के जातकों को व्यापार में जबरदस्त लाभ होने के योग हैं. लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को शुभ समाचार मिलेगा. पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की संभावना है. व्यापारियों के लिए यह समय नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का रहेगा.
तुला राशि:
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय धन और समृद्धि लेकर आएगा. आय के नए-नए स्रोत बनेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यदि कोई पारिवारिक संपत्ति विवाद है, तो वह समाप्त होगा. प्रेम मामलों में सफलता और संतान से शुभ समाचार मिलने की संभावना है.
मकर राशि:
चूंकि सूर्य और चंद्रमा की युति मकर राशि में हो रही है, यह राशि सबसे अधिक लाभान्वित होगी. लंबे समय से चल रहा तनाव समाप्त होगा, और मन खुश रहेगा. धन संबंधी मामलों में मजबूती आएगी. वेतन वृद्धि और प्रमोशन के योग हैं. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर बनेंगे.
मीन राशि:
मीन राशि के जातकों के लिए यह समय नई शुरुआत का संकेत दे रहा है. भाई-बहन के साथ संबंध और मजबूत होंगे. पिता के सहयोग से किसी बड़े कार्य में सफलता मिलेगी. अगर आप नए व्यापार की योजना बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. धन की समस्या दूर होगी, और नौकरी की तलाश पूरी होगी.
ज्योतिषाचार्य की सलाह
पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि इस शुभ योग के दौरान दान-पुण्य और ध्यान करना बेहद लाभकारी रहेगा. स्नान और सूर्य-चंद्रमा की पूजा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
Deoghar,Jharkhand
January 19, 2025, 17:15 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.