Homeदेशसैफ हमला केस: अरेस्ट आरोपी की पैरवी पर कोर्ट में घमासान, आपसे...

सैफ हमला केस: अरेस्ट आरोपी की पैरवी पर कोर्ट में घमासान, आपसे में भिड़े वकील

-


Last Updated:

Attack on Saif Ali Khan: एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी का बचाव करने के लिए कोर्ट में 2 वकील आपस में ही भिड़ गए. इसके बाद जज को इस मामले में बीच-बचाव करना पड़ा. उन्होंने दोनों वकीलों को मिलकर आरोपी का बचाव…और पढ़ें

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की पैरवी करने को लेकर दो वकील आपस में भिड़े. (Image:PTI)

मुंबई. अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी शख्स को रविवार को बांद्रा में एक अदालत पेश किये जाने के बाद अजीब हालात पैदा हो गए. जब उसकी पैरवी करने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए. इस मामले से संबंधित असामान्य हालात के कारण उस मजिस्ट्रेट को इसमें बीच-बचाव करना पड़ा, जिनके सामने आरोपी को पेश किया गया था. मजिस्ट्रेट ने दोनों वकीलों को मिलकर आरोपी की पैरवी करने का सुझाव दिया. इससे पहले दिन में पुलिस ने मीडिया को बताया था कि कथित हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसे ठाणे शहर से पकड़ा गया था.

उस पर चोरी के इरादे से बांद्रा स्थित सैफ के घर में अवैध रूप से घुसने का आरोप है. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शहजाद को दोपहर में बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उससे पूछा कि क्या उसे पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है, जिसका जवाब शहजाद ने नहीं में दिया. फिर उसे अदालत कक्ष के पिछले हिस्से में आरोपियों के लिए बने कठघरे में ले जाया गया. एक वकील आरोपी की ओर से पेश होने का दावा करते हुए आगे आया.

हालांकि, वकालतनामे पर आरोपी के हस्ताक्षर लेने से ठीक पहले तब नाटकीय घटनाक्रम हुआ जब एक अन्य वकील आरोपी के कठघरे में घुस गया और वकालतनामे पर शहजाद के हस्ताक्षर ले लिए, जिससे इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई कि कथित हमलावर की ओर से कौन पेश होगा.

महाकुंभ में लगी भयंकर आग, PM मोदी ने CM योगी को घुमाया फोन, कई टेंट जलकर राख, कुंभ क्षेत्र में धुएं का गुबार

स्थिति को शांत करने के लिए मजिस्ट्रेट ने दोनों वकीलों को शहजाद की पैरवी करने का सुझाव दिया. मजिस्ट्रेट ने कहा कि ‘आप दोनों पेश हो सकते हैं.’ जिससे ध्यान एक बार फिर हिरासत कार्यवाही पर वापस आ गया. दोनों वकील इससे सहमत हो गए. इसके बाद अदालत ने शहजाद को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले, पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान की इमारत के एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर उससे मिलते-जुलते कई लोगों को हिरासत में लिया था.

homenation

सैफ हमला केस: अरेस्ट आरोपी की पैरवी पर कोर्ट में घमासान, आपसे में भिड़े वकील



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts