बेगूसराय. जब भी किसी इंसान को प्यार में धोखा मिलता है तो वह टूट जाता है. उसका किसी काम में मन नहीं लगता है. दुनिया उसे नीरस लगने लगती है और उत्साह खत्म हो जाता है. ऐसे में लोग आत्महत्या तक का प्लान बनाने लगते हैं. समाज में कई ऐसे उदाहरण हैं जिसमें प्रेमिका से धोखा मिलने पर लोगों ने आत्महत्या भी कर लिया है. हालांकि कई ऐसे भी उदाहरण हैं जिसमें आशिक ने आईएएस या आईपीएस बनकर धोखे का बदला लिया है.
प्रेमिका का अंतिम संस्कार
लेकिन आज जो हम खबर लोकल 18 पर बताने जा रहे हैं. यह बिल्कुल इन सभी बातों से अलग है. दरअसल बिहार के बेगूसराय के एक युवक को जब प्यार में धोखा मिला तो उसने अपनी प्रेमिका का अंतिम संस्कार कर डाला. इतना ही नहीं, अपनी मासूका के अंतिम संस्कार और शव यात्रा का वीडियो वायरल कर प्रेमिका तक पहुंचाने का दावा भी कर रहे हैं.
जमुई में हुई थी प्रेम कहानी की शुरुआत
बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड के सुरो गांव के निवासी प्रहलाद कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रेमिका की तस्वीर को अर्थी के रूप में ले जाते इनके साथ दोस्त भी दिख रहे हैं. इन्होंने गंगा किनारे अपनी प्रेमिका का अंतिम संस्कार करने का दावा किया. वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए लोकल 18 ने युवक से मुलाकात की. इस दौरान प्रहलाद कुमार ने बताया कि उनकी प्रेमिका बिहार की जमुई जिले की रहने वाली छोटी कुमारी है. दोनों को एक दूसरे से लंबे समय से प्यार था. 4 साल पहले प्रहलाद जब अपनी बहन के यहां जमुई गया था तब इस प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी. लेकिन 15 दिन पहले प्रेमिका का जवाब आया ‘आई एम सॉरी’ फिर प्रहलाद के मुताबिक लड़की की ओर से रिश्ता तोड़ दिया गया. इसके बाद आगे बातचीत नहीं हुई.
तेरहवीं के दिन दोस्तों को पार्टी देने का प्लान
प्रहलाद कुमार ने बताया कि इन्हें प्रेमिका से जब धोखा मिला तो पहले आत्महत्या करने की सोची. लेकिन फिर दोस्तों ने बताया कि आत्महत्या करने से तुम्हारे खुद के नुकसान के साथ परिवार भी बदनाम हो जाएगा. दोस्तों के कहने पर प्रहलाद प्रेमिका की तस्वीर को लेकर गंगा किनारे अंतिम संस्कार करने पहुंच गया. इस दौरान अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रहलाद का दावा है कि यह वीडियो प्रेमिका तक पहुंच गई. वह अब अपनी प्रेमिका को भूल चुका है. श्राद्ध के तरह ही तेरहवीं के दिन प्रहलाद ने दोस्तों को पार्टी देने का भी प्लान बनाया है.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 19:55 IST