Homeउत्तर प्रदेशAllahabad University: कुमार विश्‍वास को याद आए पुराने दिन, लड़कों को लेकर...

Allahabad University: कुमार विश्‍वास को याद आए पुराने दिन, लड़कों को लेकर कह दी बड़ी बात

-


Allahabad University News, Allahabad University Convocation: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और कवि कुमार विश्‍वास एक मंच पर नजर आए. असल में विश्वविद्यालय की ओर से कुमार विश्‍वास को मानद उपाधि दी गई. इस मौके पर कुमार विश्‍वास ने योगी आदित्‍यनाथ के सामने ऐसी बात कह दी जिस पर ठहाके लगने लगे. समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल दिए जा रहे थे. इस दौरान कुल 9 मेडल दिए गए. मेडल पाने वालों में सर्वाधिक नाम लड़कियों के थे. इनमें सिर्फ एक ही लड़का था जिस पर कुमार विश्‍वास ने तंज कर सबको हंसने को विवश कर दिया.

कुमार विश्‍वास ने अपने संबोधन में सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि नौ मेडल पाने वालों में 8 बेटियां थीं. मेडल की दौड़ में एक ही युवक आ पाया. कुमार विश्‍वास ने आगे कहा कि मैं अपने राजनीतिक मित्रों से कह रहा था कि लड़कों को तो तुम समाजवादी युवजन पार्टी और भारतीय जनता युवा पार्टी में ले गए तो लड़के बचे ही कहां? इस पर हर तरफ तालियां बजने लगीं और सभी छात्र-छात्राएं ठहाके लगाने लगे.

Allahabad University: दीक्षांत समारोह में 9 में से 8 मेडल बेटियों को, कुमार विश्वास को मिली मानद उपाधि

कुमार विश्‍वास को याद आए पुराने दिन
दीक्षांत समारोह में कुमार विश्‍वास ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया. उन्‍होंने कहा कि इसी इलाहाबाद में नाकाम मोहब्‍बत समेटकर जब वह उत्‍तर प्रदेश के दूसरे कोने में पहुंचे, तो उन्‍होंने इलाहाबाद के लिए कहा था- “ये दिल बर्बाद करके इसमें क्‍यों आबाद रहते हो,
कोई कल कह रहा था कि तुम इलाहाबाद रहते हो. ये कैसी शोहरतें अता कर दी मेरे मौला,
मैं सबकुछ भूल जाता हूं मगर तुम याद रहते हो.” उनकी इन पंक्तियों पर जमकर तालियां बजी और लोगों ने खूब सराहा.

PCS Story: बिना कोचिंग UPPSC में थी 6वीं रैंक, SDM बनने के बाद हो गए सस्‍पेंड!

Tags: Allahabad Central University, Allahabad Central University Convocation, Allahabad news, Allahabad university, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, CM Yogi Adityanath, Kumar vishwas



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts