HomeदेशAMU: यूपी-बिहार से लेकर देश में कहां कितने अल्‍पसंख्‍यक संस्‍थान? यहां देख...

AMU: यूपी-बिहार से लेकर देश में कहां कितने अल्‍पसंख्‍यक संस्‍थान? यहां देख लें पूरी लिस्‍ट

-


Aligarh Muslim University, AMU News: भारत में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ही नहीं, अन्य कई शैक्षणिक संस्थान और विश्वविद्यालय हैं जिन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है. देश के अलग-अलग राज्यों, जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल से लेकर आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा आदि राज्यों में कई अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त संस्थान संचालित हो रहे हैं. आइए जानते हैं किस राज्‍य में ऐसे कितने संस्‍थान हैं?

दिल्ली में कितने संस्थान
सबसे पहले बात देश की राजधानी दिल्ली की. दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश भी है. यहां पर जामिया मिलिया इस्लामिया, हमदर्द विश्वविद्यालय, जीसस एंड मैरी कॉलेज और सेंट स्टीफेंस कॉलेज को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा प्राप्त है. इनमें से हमदर्द यूनिवर्सिटी को 1989 में और जामिया मिलिया इस्लामिया को 2011 में अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया था.

उत्तर प्रदेश में किसे मिला है दर्जा?
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU) को अल्पसंख्यक का दर्जा मिला है. पूर्व में इसका नाम ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय (KMCUAFU) था, जिसे बाद में बदला गया. यह एक राज्य विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना 1 अक्टूबर 2009 को उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम के तहत की गई थी. इसी तरह यूपी के रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को भी अल्पसंख्यक का दर्जा मिला है. इसकी स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी. यह एक प्राइवेट विश्वविद्यालय है.

बिहार के पटना में है एक संस्थान
बिहार के पटना में एक शैक्षणिक संस्थान को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है, जिसका नाम है मौलाना मज़हरुल हक अरबी और फ़ारसी विश्वविद्यालय. इसकी स्थापना 10 अप्रैल 1998 को हुई थी. इसे बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 के तहत स्थापित किया गया. यह बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत संचालित होता है. इस विश्वविद्यालय में BA, B.Com, B.Sc, BBA, BCA, BJMC, B.Ed, MA और MBA आदि की पढ़ाई होती है. इसके अलावा यहां अरबी और फारसी भाषाओं और संस्कृतियों का भी पठन-पाठन कराया जाता है.

AMU: मैं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हूं, आजादी से पहले पड़ गई थी मेरी नींव..

राजस्थान में किसे प्राप्त है दर्जा?
राजस्थान के मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय, जोधपुर को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा दिया गया है. इसकी स्थापना वर्ष 2013 में राजस्थान सरकार की ओर से की गई थी. इस विश्वविद्यालय में टेक्नोलॉजी से लेकर फार्मेसी, मैनेजमेंट, साइंस समेत कई विषयों की पढ़ाई होती है. यहां 8,000 से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ते हैं.

AMU: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट लड़की ने अमेरिका में जीता चुनाव!

Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, Education news, Supreme Court



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts