HomeदेशAnita Choudhary Murder Case : अनीता चौधरी को बहन मानता था ...

Anita Choudhary Murder Case : अनीता चौधरी को बहन मानता था गुलामुद्दीन, इस वजह से किया मर्डर

-


जोधपुर. अनीता चौधरी मर्डर केस में जोधपुर पुलिस के डीसीपी राजर्षि वर्मा ने शुक्रवार शाम बड़ा खुलासा किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अनीता चौधरी और गुलामुद्दीन दोनों के बीच पुराने संबंध थे. अनीता गुलामुद्दीन को अपना भाई मानती थी. गुलामुद्दीन ने अनीता को अपने घर बुलाया और विश्वास में लेकर उसे शरबत पिलाया. शरबत में नशीला पदार्थ मिला था जिससे वह बेहोश हो गई. उसके बाद अनीता की हत्या कर शरीर के 6 टुकड़े किए और बोरे में डालकर 10 फीट गहरे गड्ढे में गाढ़ दिया. पुलिस ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड की साजिश में उसकी पत्नी आबिदा भी उसके साथ थी. इस हत्या को लेकर उन्होंने पहले से तैयारी कर ली थी. घर के बाहर  जेसीबी बुलाकर पहले ही गड्ढा करवा लिया था. बताया जा रहा है कि बड़े चाकू से अनीता के शरीर के टुकड़े किए गए.

डीसीपी ने बताया कि गुलामुद्दीन और उसका परिवार भारी कर्ज में डूबा हुआ था. वह जुआ खेलने का शौकीन था जिसके चलते लोगों से काफी कर्ज ले रखा था. इसके अलावा इसका एक घर लिया हुआ था जिस पर बैंक लोन था. गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा ने मिलकर अनीता चौधरी की हत्या कर पैसे और पहने हुए गहने लूटने की साजिश रची.

डीसीपी वर्मा का कहना है कि उनकी टीम ने गुलामुद्दीन की लोकेशन को भी ट्रेस कर लिया है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. इसके अलावा गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा की गिरफ्तारी मजिस्ट्रेट की परमिशन के बाद की जाएगी. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस हत्याकांड की पहली कड़ी को सुलझा लिया है लेकिन अभी भी कई सवाल बाकी हैं. सबसे पहला सवाल यह है कि जब आबिद और गुलामुद्दीन ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी तो इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान आबिदा को उसके पीहर क्यों भेजा गया ? इसके अलावा अनीता चौधरी की हत्या अकेला गुलामुद्दीन कैसे कर सकता है. इसमें और भी कई राज खुलने बाकी है. फिलहाल मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद सारी चीज स्पष्ट हो जाएंगी. फिलहाल पुलिस ने अब तक 18 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बार-बार रेलवे स्टेशन पर आता था युवक, तलाशी में खुला ऐसा राज, GRP के 4 कांस्टेबल पहुंच गए जेल

बलात्कार की आशंका
अनीता के पति ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बलात्कार कर हत्या करने का अंदेशा जताया है. बताया जा रहा है कि अनिता की दुकान के सामने ही गुलामुद्दीन की रफू की दुकान थी. अनीता की हत्या के बाद क्षेत्र हर कोई हैरान है. अनीता सरदारपुरा क्षेत्र के गौरू स्वीट होम के पास स्थित गली में रहती थी. उसकी एक दुकान अग्रवाल टॉवर में थी, जहां वह अपना ब्यूटी पार्लर संचालित करती थी. जानकारी के मुताबिक, जब गुलामुद्दीन ने गंगाणा में मकान खरीदा तब अनीता ने उसे करीब 12 लाख रुपये उधार देकर मदद की थी. गंगाणा में गुलामुद्दिन को उसके पड़ोस में रहने वाले लोग नहीं जानते. क्षेत्रवासियों ने बताया कि गुलामु​द्दीन को उन्होनें कभी नही देखा. वो सुबह जल्दी आता और देर रात तक घर आता था.

5 लड़के बात-बात में फेंकते थे नोटों की गड्डियां, रहते थे किराए के मकान में, शॉकिंग थी रईसी की ठसक

तीन दिन पहले खुदवाया था गड्ढा
गुलामुद्दीन ने तीन दिन पहले ही घर के बाहर 10 ​फीट गहरा गढ्ढा खुदवा दिया था. 27 अक्टूबर को जब अनिता टैक्सी में उसके घर पहुंची तो उसकी हत्या कर शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए और एक बोरे में डालकर इस गड्ढे में दफना दिया. बोरे में खूब सारा इत्र डाला ताकि शरीर जब डिकम्पोज हो तो उसकी बदबू ना आए. सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार जब अनीता करीब 8 से 10 लाख के गहने पहने रहती थी. उसकी ज्वैलरी को लेकर भी सवाल का जवाब बाकी है.

अनिता चौधरी के परिजनों ने दिया धरना
जोधपुर में अनीता चौधरी की हुई नृशंस हत्या के मामले में परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजन मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं समाज के लोग एक करोड़ रुपये के मुआवजे, एक सदस्य को सरकारी नोकरी की मांग कर रहे हैं.

Tags: Jodhpur News, Jodhpur Police, Rajasthan news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts