HomeदेशBadminton Star: शादी के बंधन में बंधी ये फेमस बैडमिंटन स्टार, उदयपुर...

Badminton Star: शादी के बंधन में बंधी ये फेमस बैडमिंटन स्टार, उदयपुर में वेंकट साईं दत्ता को बनाया अपना हमसफर

-



उदयपुर. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को बिजनेसमैन वेंकट साई दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. यह शादी उदयपुर के फाइव-स्टार होटल राफेल्स में आयोजित की गई थी जो उदय सागर झील पर स्थित है. इस शाही शादी समारोह में खेल, राजनीति और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.

राजस्थानी अंदाज में हुई शादी
सिंधु के वेडिंग फेस्टिवल की शुरुआत 20 दिसंबर को संगीत कार्यक्रम से हुई. इसके बाद 21 दिसंबर को हल्दी, पेल्लिकुथुरु और मेहंदी की रस्में पूरी की गईं. शादी का मुख्य समारोह उदयपुर के झील महल, लीला महल और जग मंदिर जैसे तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया. समारोह की सजावट में राजस्थानी शाही झलक दिखी. हर मेहमान को नाव के जरिए वेन्यू तक पहुंचाया गया. मेहमानों के लिए राजस्थानी और मेवाड़ी व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई थी. पीवी सिंधु ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि वेंकट साई दत्ता ने मैचिंग शेरवानी पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

सिंधु और वेंकट का परिचय
वेंकट साईं दत्ता पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी में कार्यकारी निदेशक हैं. शादी के बाद हैदराबाद में 24 दिसंबर को रिसेप्शन आयोजित होगा. इसमें खेल, राजनीति और फिल्म जगत की कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.

पेरिस ओलंपिक में सिंधु का प्रदर्शन
सिंधु के लिए यह साल व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों मोर्चों पर खास रहा है. हालांकि, पेरिस ओलंपिक में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां वे राउंड ऑफ 16 में चीन की ही बिंग जोओ से हारकर बाहर हो गई थी. शादी के बाद सिंधु नए सफर की शुरुआत करेंगी. प्रशंसक उनकी आगे की खेल यात्रा और व्यक्तिगत जीवन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Tags: Indian women’s badminton team, Local18, News18 rajasthan, Udaipur news, Wedding Ceremony



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts