भोजपुर. बिहार के पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव में भोजपुर के किसान अपना हुनर दिखाएंगे. यहां किसान फल, सब्जी, अचार इत्यादि बागवानी से जुड़े चीजों को प्रदर्शित करेंगे. इसके लिए भोजपुर उद्यान विभाग की ओर से किसानों से अपील की गई. ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान अपने सबसे बेहतर उत्पादन के साथ शामिल होकर नगद इनाम का लाभ पा सकते हैं.
27 दिसंबर को कीजिए आवेदन
बागवानी महोत्सव का आयोजन 28 से 30 दिसंबर 2024 तक गांधी मैदान पटना में किया जा रहा है. यह आयोजन बागवानी क्षेत्र में उन्नति और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस महोत्सव में कृषकों और बागवानी प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है. 27 दिसंबर, 2024 के दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक Horticulture Festival 2024-25 वेबसाइट पर आवेदन जमा कर सकते हैं.
क्या है बागवानी महोत्सव
इस महोत्सव में कई प्रकार के प्रदर्शनियों का आयोजन होगा. जैसे कि सब्जी, मशरूम, फल, शहद, पान आदि का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इन श्रेणियों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का अवसर मिलेगा.
नगद इनाम की घोषणा
महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को निम्नलिखित पुरस्कार दिए जाएंगे.
प्रथम पुरस्कार- 5,000 रुपये
दूसरा पुरस्कार- 4,000 रुपये
तृतिया पुरस्कार- 3,000 रुपये
विशिष्ट पुरस्कार- 10,000 रुपया
प्रदर्शनी स्थल पर दस्तावेज जमा करना अनिवार्य
राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. यह पंजीकरण विभागीय वेबसाइट पर किया जाएगा. इच्छुक प्रतिभागी जिले के सहायक निदेशक (उधान) के माध्यम से या स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद प्रतिभागी को वर्गवार और शाखावार प्रविष्टि पत्र डाउनलोड करना होगा. प्रविष्टि पत्र को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ प्रदर्शनी स्थल पर जमा करना अनिवार्य है.
किसानों तक सब्सिडी पहुंचाने का लक्ष्य
मामले में उद्यान विभाग के सहायक निदेशक अधिकारी दिवाकर कुमार भारती ने बताया कि पटना में आयोजित होने वाले बागवानी महोत्सव को लेकर के भोजपुर जिले में भी तैयारी की जा रही है. भोजपुर जिले के सभी 14 प्रखंड के किसानों को आमंत्रित किया जा रहा है. साथ ही प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा किस बागवानी से जुड़े आइटम को इस महोत्सव में लाकर के उचित इनाम पाए. बागवानी महोत्सव का उद्देश्य किसानों को प्रेरित करना है. उद्यान से उनको जोड़कर इसमें आने वाले सब्सिडी को किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
Tags: Bhojpur news, Gardener mandi, Local18, News18 bihar
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 23:18 IST