Last Updated:
Barmer News: अगर आप नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करते हैं, तो सावधान हो जाइए. अब नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के लिए यातायात पुलिस ने व्हील लॉक खरीदे हैं, जिससे गाड़ी को लॉक किया जा सकेगा. इसके बाद गाड़ी मालिक स…और पढ़ें
व्हील लॉक लगाते हुए
बाड़मेर:- अगर आप नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करते हैं, तो सावधान हो जाइए. अब बाड़मेर में ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों में क्लैंप लगाएगी. इसके बाद गाड़ी मालिक से जुर्माना वसूला जाएगा. और इतना ही नहीं, यदि दोबारा गाड़ी नो पार्किंग में पार्क मिली तो जुर्माना राशि डबल कर दी जाएगी. आपको बता दें, कि इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने क्लैंप खरीदे हैं, जिससे कि पार्किंग व्यवस्था में काफी सुधार होगा.
ट्रैफिक पुलिस ने खरीदे व्हील लॉक
आपको बता दें, कि पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर शहर में नो पार्किंग एक बड़ी समस्या है. बाड़मेर शहर के अहिंसा सर्किल, मुख्य बाजार सहित सिणधरी सर्किल पर सबसे ज्यादा समस्या है. यहां पर तंग सड़कें होने के बावजूद लोग नो पार्किंग में गाड़ियां पार्क करते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बेपटरी हो रही है. ऐसे में यातायात पुलिस ने व्हील लॉक खरीदे हैं, जिससे नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को लॉक किया जा सकेगा.
लोगों को जागरूक करने के लिए उठाया कदम
बाड़मेर यातायात पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह चौहान ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा, कि बाड़मेर शहर में अब नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में क्लैंप लगाए जा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस के पास 15 क्लैंप मौजूद हैं. उन्होंने कहा, कि नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों में कमी लाने के साथ-साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह किया जा रहा है.
50 व्हील लॉक खरीदने का है लक्ष्य
मदनसिंह के मुताबिक, 10 व्हील लॉक नगरपरिषद और 5 व्हील लॉक स्टेशन रोड़ बाजार ने भेंट किए हैं. वह बताते हैं, कि उनका लक्ष्य 50 व्हील लॉक खरीदने का है, जिससे उल्टे सीधे तरीके से खड़े वाहनों को लॉक किया जाएगा. और वाहनों के मालिक से चालान वसूलने के बाद गाड़ी रिलीज की जाएगी. साथ ही यातायात नियमों से रूबरू करवाया जाएगा, जिससे अगली बार गाड़ी नो पार्किंग में वहां खड़ा नहीं करेंगे.
Barmer,Rajasthan
January 23, 2025, 10:13 IST