बैतूल. बैतूल में धर्मांतरण की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. ताज़ा मामला बैतूल शहर के हमलापुर इलाके का सामने आया है जहां एक घर में कोचिंग सेंटर की आड़ में मासूम बच्चों का धर्मांतरण करवाया जा रहा था. पिछले काफी दिनों से पुलिस को इसकी सूचनाएं मिल रही थीं और सोमवार जब इस घर में लगभग 15 बच्चे मौजूद थे; उसी दौरान हिन्दू सेना के कार्यकर्ता पुलिस को लेकर यहां पहुंच गए. घर में मौजूद दो महिलाओं ने पुलिस के साथ बहसबाजी शुरू कर दी और अंदर आने से रोकने का प्रयास किया.
पुलिस ने घर के अंदर घुसकर देखा तो वहां बच्चे बैठे हुए थे और उन सबके पास ईसाई धर्म से जुड़ा हुआ साहित्य पाया गया. इस कथित कोचिंग सेंटर में मौजूद अधिकतर बच्चे आदिवासी समुदाय से थे. सबसे हैरानी की बात है कि यहां स्थानीय शहर का कोई बच्चा नहीं था, सभी आसपास के इलाकों से लाए गए थे. पुलिस ने यहां से दो महिलाओं और एक पादरी को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ हो रही है. बच्चों ने बताया कि उन्हें यहां धर्म की किताबें दी गईं थीं.
शिक्षा, आर्थिक मदद और इलाज के नाम पर धर्मांतरण का खेल
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं पिछले लंबे समय से यहां कोचिंग की आड़ में बच्चों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने का काम कर रही थीं. स्थानीय गंज थाना पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध धर्मांतरण की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. जनजातीय बाहुल्य बैतूल जिला इन दिनों ईसाई मिशनरियों के टारगेट पर है. यहां आए दिन धर्मांतरण से जुड़े मामले उजागर हो रहे हैं. आदिवासी बाहुल्य गांव कस्बों में शिक्षा, आर्थिक मदद और इलाज के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Shahdol News: पहले आया लॉटरी का मैसेज, फिर वीडियो कॉल, फोन उठाते ही युवक की जिंदगी हो गई नरक
धर्मांतरण सेंटर पर मिले कई सबूत, बच्चों पर धर्म परिवर्तन का डालते थे दबाव
हिन्दू सेना बैतूल के दीपक मालवीय ने बताया कि इस सेंटर पर सैंकड़ों बच्चों को लाया जा चुका था. यहां महिलाएं बच्चों को धर्मांतरण के फायदे बतातीं थीं. बच्चों और उनके परिजनों को शिक्षा, आर्थिक मदद और इलाज का प्रलोभन दिया जा रहा था. बच्चों को ईसाई बनने के लिए दबाव डाला जा रहा था. ये बच्चे आदिवासी समाज से हैं. यहां की गतिविधियों, धर्मांतरण के प्रमाण और कई अन्य सबूत भी मौके पर मिले हैं. एडिशनल एसपी, बैतूल कमला जोशी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमें धर्मांतरण के बारे में शिकायत और सबूत मिले हैं, जिन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Betul news, Christian conversion, Conversion case, Conversion of Religion, Illegal Conversion Case, Illigal Religious Conversion, Religion conversion, Religious conversion
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 21:34 IST