रवि रमन त्रिपाठी
भिंड. एक स्थानीय युवा नेता के कैबिनेट दर्जा मंत्री बनने को लेकर शहर में कई पोस्टर, बैनर व होर्डिंग्स लगे हुए थे. इनमें उसका फोटो देश के दिग्गज नेताओं के साथ था और उसे शुभकामनाएं, बधाइयां दी गईं थीं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक सरकारी आदेश वाला लेटर भी वायरल हो रहा था जिसमें युवा नेता को मध्यप्रदेश राज्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का दावा किया गया था. इस संबंध में जब भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गुर्जर ने शिकायत की तो मामला खुल गया.
धर्मेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि हम सभी मान्य नेताओं, मंत्रियों का सम्मान करते आए हैं. जब हमें युवा नेता के पोस्टर-बैनर दिखाई दिए तो हमें शंका हुई क्योंकि यही युवा पहले फर्जी नंबर प्लेट और अन्य मामले में पकड़ा गया था. उन्होंने कहा कि हमें शंका हुई क्योंकि पोस्टर में कई गलतियां भी थीं. इसको लेकर शिकायत की गई और कलेक्टर ने जांच की और सच्चाई सामने आ गई.
ये भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी में और कितने मंदिरों से हटाई जाएगी साईं बाबा की मूर्ति? सनातन रक्षक दल ने दिया ये जवाब
आदेश पत्र हुआ था वायरल, जांच में इसकी खुल गई पोल
सोशल मीडिया पर सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ IAS शैलबाला मार्टिन के नाम से जारी आदेश पत्र वायरल हुआ था, इस जारी आदेश में युवा नेता को मध्यप्रदेश राज्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किए जाने का दावा किया जा रहा था. इसकी शिकायत पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कथित आदेश पत्र पर जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे. एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार ने बताया कि कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देशों पर इस मामले में FIR दर्ज करते हुए केस को विवेचना में ले लिया गया है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
आरोपी मनोज कुमार श्रीवास ने कहा मुझे पोस्ट से भेजा गया था लेटर
स्थानीय लोगों ने बताया कि फर्जी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त करने वाला युवक अभी वर्तमान में राष्ट्रीय सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार आयोग मध्यप्रदेश का अध्यक्ष बताया जा रहा है. वहीं इस बारे में आरोपी युवा नेता मनोज कुमार श्रीवास ने कहा कि मुझे मंत्रालय में पदस्थ सचिव लोकेश शर्मा द्वारा कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिलाए जाने की बात कही गई थी और फिर पोस्ट से यह आदेश भेजा गया था. इसको लेकर मेरे समर्थकों ने पोस्टर आदि लगाए थे. हालांकि अब भिंड जिले की गोहद थाना पुलिस मानव अधिकार आयोग के पद सहित सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
Tags: Bhind news, Crime News, Mp news, MP Police
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 19:15 IST