HomeदेशBhopal News: लड्डू गोपाल के भोग को लेकर बड़ा दावा, इस साध्‍वी...

Bhopal News: लड्डू गोपाल के भोग को लेकर बड़ा दावा, इस साध्‍वी ने चौंकाया, भक्‍त मान रहे चमत्‍कार

-


भोपाल. दतिया की रहने वाली साध्वी शिवांगी दीदी ने भोपाल पहुंचकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि भगवान लड्डू गोपाल श्री कृष्‍ण को जो भी भोग लगाया जाता है; वह अपने आप उनके मुंह में आ जाता है. उनका कहना है कि बीते 2 सालों से ऐसा हो रहा है. उन्‍होंने न्यूज़ 18 के कैमरे पर अपना मुंह खोलकर भी दिखाया कि अभी भगवान कान्हा जी को हलवे का भोग लगा है जो उनके मुंह में आ गया और उसमें काजू भी है. उनके इस दावे को कुछ लोग चमत्कार मान रहे हैं.

साध्वी शिवांगी दीदी भगवान कृष्ण की भक्ति बचपन से ही कर रही हैं. वहीं भजन कीर्तन में शामिल होने पहुंचे भक्तों ने कहा कि शिवांगी दीदी के चमत्कार पर उन्हें पूरा भरोसा है. लोगों ने कहा कि हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि इस युग में यह चमत्कार देखने को मिला. शिवांगी दीदी ने कहा कि कथा करने का मन था थोड़ी पढ़ाई भी की लेकिन कान्हा जी ने मना कर दिया. उन्होंने कहा बाद भक्ति करो.

ये भी पढ़ें: Mathura News: बिग बॉस से विवादों में आए अनिरुद्धाचार्य, अब दे दिया नया बयान, फिर मच गया है बवाल

ये भी पढ़ें: यहां बरस गए 100 करोड़ रुपए, सरकार और अफसर देखते रह गए, मची लूट

दूसरी साध्‍वी सुनीता गोपी ने भी किया दावा, हाथों में आ जाता है माखन भोग
वहीं, साध्वी शिवांगी दीदी के साथ मौजूद सुनीता गोपी ने भी दावा किया कि रोजाना वह जब गीता पाठ करती हैं और भगवान के भजन करती हैं तो उनके हाथों में अपने आप माखन भोग आ जाता है. इसे वह खुद भी ग्रहण करती हैं और भक्तों को भी देती हैं. दोनों का ही कहना है कि यह साक्षात भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद है और उन्हीं का चमत्कार है. सुनीता गोपी ने कहा पिछले 35 साल से कान्हा जी की कृपा है. गीता पाठ के एक अध्याय के बाद प्रसाद स्वरूप माखन मिलता है. कान्हा जी कहते हैं जो माखन चढ़ाया है वो वापस कर रहा हूं. कान्हा जी ने कहा है कि सत्संग करिए. माखन में भी ग्रहण करती हूं और प्रसाद स्वरूप बांट भी देते हैं.

Tags: Bhopal latest news, Bhopal news, Bhopal News Updates, MP news Bhopal, Shocking news, Weird news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts