भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी सरोजिनी नायूड स्कूल में 4 सितंबर को छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने एक टीचर के खिलाफ आरोप लगाते हुए स्कूल में तोड़-फोड़ भी की. इस प्रदर्शन में कुछ छात्राएं बेहोश भी हो गईं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इधर, हंगामा बढ़ता देख राज्य शिक्षा केंद्र के डायरेक्टर भी मौक पर पहुंच गए. उन्होंने आरोपी टीचर को स्कूल से हटा दिया. इस मामले पर कांग्रेस ने भी सरकार को घेर लिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली सरकार पहले बेटियों को सम्मान दे. उन्हें शिक्षा की जगह सजा मिल रही है.
बता दें, 4 सितंबर की सुबह तक सरोजिनी नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सबकुछ सामान्य था. लेकिन, दोपहर होते-होते वहां हंगामा शुरू हो गया. छात्राओं ने आरोप लगाया कि पढ़ाई की जगह उनसे स्कूल में साफ-सफाई कराई जाती है. वे 5 मिनट देरी से आती हैं तो उन्हें सजा मिलती है. स्कूल में बेहतर पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है. उनसे कूड़ा कचरा बीनने के लिए कहा जाता है. इस तरह के आरोप लगा-लगाकर छात्राओं ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस बीच उन्होंने तोड़-फोड़ भी शुरू कर दी. इस हंगामे के बीच कुछ छात्राएं बेहोश हो गईं. उन्हें तत्काल इलाज के लिए भेज दिया गया.
आरोपी टीचर को हटाया
इधर, हंगामा बढ़ता देख राज्य शिक्षा केंद्र के डायरेक्टर, एसडीएम और विधायक आरिफ मसूद स्कूल पहुंच गए. मसूद ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी मिली है. हम जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्रबंधन से बात करके समस्या के निराकरण का प्रयास करेंगे. एसडीएम और विधायक ने मौके पर बच्चों से बात की. उनकी समझाइश के बाद बच्चे मान गए. दूसरी ओर, शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर वर्षा झा को हटा दिया. उन्हें अनिश्चितकालीन अवकाश पर भेज दिया गया. स्कूल के समय में बदलाव के लिए भी एसडीएम वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे.
यूथ कांग्रेस ने लगाया आरोप
इस मामले को लेकर यूथ कांग्रेस ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली सरकार पहले बेटियों को सम्मान दे. स्कूल में बेटियों को शिक्षा मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें सजा मिल रही है. 10वीं-12वीं क्लास की स्टूडेंट्स को धरना देना पड़ रहा है. प्रदेश में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है. प्रदेश में बेटियों का अपमान बढ़ता जा रहा है.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 14:59 IST