BHU News, BHU Viral Video, BHU Dikshant Samaroh: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का दीक्षांत समारोह काफी चर्चा में है. असल में BHU का 104वां दीक्षांत समारोह 14 दिसंबर को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 14 हजार से अधिक डिग्रियां दी गईं. यह सबकुछ होने के बाद, समारोह के समापन अवसर पर कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसकी वजह से एक बार फिर BHU का दीक्षांत समारोह चर्चा में आ गया. तमाम पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के बीच यह वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है.
BHU Dikshant Samaroh: समारोह के बाद ऐसा क्या हुआ
BHU के दीक्षांत समारोह के दौरान समापन अवसर पर डीजे की धुन पर नाचते हुए स्टूडेंट्स के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. यहां दीक्षांत समारोह के बाद कुछ स्टूडेंट्स भोजपुरी गानों पर डांस कर रहे हैं, जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है. सबसे अधिक चर्चा भोजपुरी गीत ‘लहरिया लूट ए राजा’ पर हो रहे डांस की है. इस गाने पर तमाम डिग्रीधारी जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में BHU के तमाम स्टूडेंट्स थिरकते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक और भोजपुरी गीत ‘गोरी तोर चुनरी बा झलकउवा…’पर भी स्टूडेंटस जमकर नाच रहे हैं.
निकिता ने B.Tech के बाद किया था MBA, बन गई AI इंजीनियर, अतुल से कम थी कमाई?
BHU Varanasi Update News: क्या बोले अधिकारी
इस संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह के हवाले से कहा गया है कि डिग्री मिलने के बाद छात्रों में काफी उत्साह रहता है. इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए वे डीजे पर गीत-संगीत का कार्यक्रम रखते हैं. कुछ सालों से इस परंपरा को नियंत्रित करने की कोशिश भी की गई, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि BHU के कई डिपार्टमेंट के HOD स्टूडेंट्स की मांग को ध्यान में रखते हुए इसकी अनुमति दे देते हैं। इसके लिए इन स्टूडेंट्स से एक लिखित पत्र भी साइन कराया जाता है. उसके बाद ही इस तरह के आयोजनों की परमिशन दी जाती है. बहरहाल, जो भी हो, लेकिन BHU के दीक्षांत समारोह के बाद का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
UPPSC Jobs: आपके पास भी है ये डिग्री, तो यहां पा सकते हैं सरकारी नौकरी
Tags: Admission Guidelines, Banaras Hindu University, Banaras news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 17:20 IST