पटना. बिहार की पांच लोकसभा सीटों हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में मतदान जारी है. बूथों लंबी कतारें देखी जा रही हैं. इस बार सारण संसदीय सीट से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से हो रहा है. हाजीपुर लोकसभा सीट से रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की टक्कर आरजेडी के शिवचंद्र राम से तो मुजफ्फपुर से कांग्रेस के अजय निषाद के सामने रामभूषण निषाद से तो सीतामढ़ी संसदीय सीट एनडीए के देवेश चंद्र ठाकुर का मुकाबला आरजेडी के अर्जुन राय से और मधुबनी से भाजपा के अशोक यादव के सामने राजद के अली अशरफ फातमी मैदान में हैं.
इस चरण में दियारा क्षेत्र और नेपाल की सीमा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चेकपोस्ट की संख्या बढ़ाकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बता दें कि वोटिंग के दौरान ही मुजफ्फरपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है और बूंदाबांदी शुरू होने से लोगों को राहत महसूस हो रही है. बारिश के बावजूद भी वोटरों में गजब का उत्साह दिख रहा है. मतदान केंद्रों पर उमड़ी वोटरों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
हाजीपुर में चिराग और शिवचंद्र का मुकाबला
बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान मैदान में हैं. चिराग को एनडीए का समर्थन मिल रहा है. उनका मुकाबला आरजेडी के शिवचंद्र राम से हो रहा है. हाजीपुर सीट रामविलास पासवान की परंपरागत सीट रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी- लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान यहां से 8 बार चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. 2019 में इस सीट से रामविलास के भाई पशुपति पारस सांसद बने. चिराग पासवान 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जमुई सीट से जीतकर सांसद बने थे.
सारण में रूडी और रोहिणी का संघर्ष
पांचवें चरण की वोटिंग जारी है और बिहार की सारण सीट इस समय खूब चर्चा में है. सारण से इस बार बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के सामने लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी के लिए सारण में लगातार कैंप किया है. वहीं, राजीव प्रताप रूडी मतदाताओं से तीसरी बार फिर मौका देने के लिए लगातार डोर टू डोर दस्तक देते देखे गए.
मुजफ्फरपुर में निषाद बनाम निषाद
बिहार की मुजफ्फपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद अजय निषाद का टिकट काटकर रामभूषण निषाद को मैदान में उतारा है. टिकट ना मिलने से नाराज अजय निषाद बीजेपी छोड़ कांग्रेस के पाले में आ गए और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अजय निषाद ने लगातार दो बार यहां से चुनाव जीता है.
सीतामढ़ी सीट पर ठाकुर Vs यादव
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में बिहार की सीतामढ़ी सीट पर भी वोट डाले जाएंगे. वैसे तो इस सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन-एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच हो रहा है. जनता दल-यू के टिकट पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर मैदान में हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के अर्जुन राय से है. वर्तमान में यहां से जेडीयू के सुनील कुमार पिंटू सांसद हैं.
मधुबनी में मुस्लिम बनाम यादव की टक्कर
बिहार की मधुबनी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद अशोक यादव को फिर से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला आरजेडी के मोहम्मद फातमी से हो रहा है.
Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 08:46 IST