पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा की घटना के बाद गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम ने कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न हो. पुलिसकर्मियों की बहाली तेजी से की जाए. पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए निर्धारित 35 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर रिक्तियों को जल्द पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि अपने काम और जिम्मेदारी का सही ढंग से पालन करें, लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है जल्द-से-जल्द बचे हुए पदों पर पुलिस की बहाली होने से कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में और सहूलियत होगी. कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करें तथा अपराध नियंत्रण हेतु पूरी सख्ती से कार्रवाई करें. गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करें, इसकी निरंतर निगरानी करते रहें. रात्रि एवं पैदल गश्ती को और प्रभावी बनाने के लिये वरीय पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर रात्रि में स्वयं औचक निरीक्षण करें.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अफसरों पर होगी कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भूमि विवाद के निपटारे हेतु पूरी तरह सतर्क रहें. लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट का काम तेजी से हो ताकि भूमि विवाद को लेकर होनेवाले अपराध में कमी आए. अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे समय में पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके. कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 18:39 IST