HomeदेशBihar News: 'निर्माण जल्‍द शुरू हो', सीएम नीतीश कुमार ने दिया आदेश,...

Bihar News: ‘निर्माण जल्‍द शुरू हो’, सीएम नीतीश कुमार ने दिया आदेश, बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया साइट इंस्‍पेक्‍शन

-


पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा में बनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को नक्शा के माध्यम से वहां शुरू कराये जाने वाले निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी ने बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिये यहां आधुनिकतम व्यवस्थायें की जायेगी. अभी से कई बातों का ध्‍यान रखा जा रहा है. यहां सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम होंगे.

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और सहूलियत हो. इससे विभिन्न जगहों से लोगों को विमान से आने-जाने के लिये सुविधा मिलेगी. इस एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी तथा पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा. साथ ही रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Jamui News : झारखंड से आ रहे ऑटो को रोकते ही बिहार में हड़कंप, फिर भागे ड्रग इंस्‍पेक्‍टर और आईटी की टीम

केंद्र सरकार ने की 1,413 करोड़ रुपये की राशि जारी
बिहटा एयरफोर्स बेस स्टेशन पर सिविल एनक्लेव बनाने की जब योजना बनायी गयी तो राज्य सरकार ने 108 एकड़ भूमि की स्वीकृति दी और उसकी चहारदीवारी भी करायी गयी. 8 एकड़ और जमीन देने की मांग एयर अथॉरिटी ने राज्य सरकार से की थी, जिसकी भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. बिहटा एयरपोर्ट के लिये केंद्र सरकार ने 1,413 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: लड़की इंस्‍टाग्राम पर बनी फ्रेंड, लड़का मिलने आ गया, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें: Bareilly News: मुस्लिम युवती से था प्रेम प्रसंग, पेड़ पर लटकता मिला दलित युवक का मिला शव, जांच शुरू

सीएम नीतीश कुमार के खास अफसर भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारीगण तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Tags: Bihar News, Chief Minister Nitish Kumar, CM Nitish Kumar, International Airport, PATNA NEWS, Patna News Today



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts