बेगूसराय. बेगूसराय में इस वक्त बड़ी घटना सामने आई है जहां मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए पांच युवक गंगा नदी में डूब गए. पांचों की डूबने से मौत हो गई. वहीं एक युवक को सकुशल बचा लिया गया है जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस मौत के बाद से कोहराम मचा हुआ है. डूबे सभी युवक मुंडन संस्कार में भाग लेने गए थे. डूबने वाले में दो सगे भाई सहित अन्य युवक शामिल हैं. घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है. सभी युवक सिमरिया गंगा घाट में मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे. बताया जा रहा है कि सभी युवक राजु कुमार के पुत्र के मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए गए थे, तभी गहरे पानी में चले जाने से यह घटना हुई. स्थानीय नाविकों द्वारा एक युवक को बचाया गया. खोजबीन करते-करते पांच शव बरामद किए गए.
घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में चकिया थाना के पुलिस अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि इस घटना में डूबने से कुल 5 लोगों की मौत हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीण सुबोध कुमार ने बताया कि मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए सभी लोग सिमरिया घाट गए थे, जहां सभी युवक स्नान करने लगे. इसी दौरान से युवक डूब गए. एक युवक को स्थानीय मछुआरों द्वारा बचाया गया. उसी ने बताया की और भी लड़के डूबे हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी जाए लेकिन इसके पहले खोजबीन करने के दौरान सभी शव बरामद कर लिए गए.
घटना के संबंध में मृतक दो भाइयों के छोटे भाई मोहित कुमार ने बताया कि वह लोग राजू कुमार के यहां किराए के मकान में रहते हैं. इसी क्रम में राजू कुमार के यहां मुंडन संस्कार होना था जिसको लेकर लोग सिमरिया गए थे. इस घटना में उनके दो सगे भाई की मौके पर ही मौत हो गई है उनके पिता रिक्शा चलाया करते थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 20:49 IST