HomeदेशBihar Politics: क्या नंबर 5 के दांव में फंसेगा महागठबंधन! किस फॉर्मूले...

Bihar Politics: क्या नंबर 5 के दांव में फंसेगा महागठबंधन! किस फॉर्मूले पर काम कर रहा NDA

-


Last Updated:

Bihar Politics: बिहार में एनडीए (NDA) ने चुनावी साल में चुनावी अभियान का श्री गणेश कर दिया है. चुनावी अभियान की शुरुआत के लिए एक खास तारीख का भी चयन किया गया. एनडीए के नेता अब लकी नंबर के आधार पर चुनाव परिणाम की भविष्यवाणी…और पढ़ें

एनडीए के अंदर इस बार 5 नंबर को लकी नंबर माना जा रहा है.

पटना. आपने फिल्म और क्रिकेट जगत में कलाकारों और खिलाड़ियों के लकी नंबर के बारे में सुनना होगा. लेकिन, राजनीति में भी कई नेताओं के लिए कुछ लकी नंबर होते है. इन लकी नंबरों के ध्यान में रखकर कई बार नेता, अभिनेता और खिलाड़ी अपना कोई भी काम शुरू करते हैं. ऐसे में बिहार की राजनीति में भी इन दिनों कोई भी काम शुरू करने के पहले नेता लकी नंबर का खास ख्याल रखते हैं. दरअसल बिहार में एनडीए (NDA) ने चुनावी साल में खरमास के बाद जैसे ही चुनावी अभियान का श्री गणेश तो अपने लकी नंबर 5 का ध्यान जरूर रखा. दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार नंबर 5 का पंच देखने को मिल सकता है. एनडीए के अंदर इस बार 5 नंबर को लकी नंबर माना जा रहा है.

दरअसल NDA ने 15 जनवरी से एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत बगहा से की, जिसमें एनडीए में शामिल पांचों दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. एनडीए के तमाम घटक दल के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. इस सम्मेलन के दौरान जब जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से बात की गयी गयी तो उन्होंने 15 जनवरी करने के पीछे पांच अंक के दिलचस्प संयोग को बताया.

समझें क्या है नंबर 5 का संयोग

उमेश कुशवाहा ने बताया कि इस बार चुनावी अभियान में NDA का नारा है- ‘2025 फिर से नीतीश… एनडीए 225’ इसमें 2025 का आखिरी अंक 5 है. वहीं एनडीए का 225 सीट का नारा है उसमे भी आखिरी अंक 5 है. संयोग सिर्फ यही नहीं रुकता है एनडीए के सहयोगी दलों की संख्या भी पांच है. मंच पर पांच अध्यक्ष भी मौजूद थे. वहीं जिस दिन एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हुआ उसकी तारीख भी 15 जनवरी थी और इसमें भी आखिरी अंक 5 है. यही नहीं ये साल भी 2025 है, जिसके आख़िर में जो अंक है वो भी 5 ही है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लकी नंबर है 5

ऐसे में उमेश कुशवाहा कहते हैं यह सिर्फ महज संयोग ही नहीं है. बल्कि ऊपर वाले का एनडीए के प्रति स्नेह भी है क्योंकि 5 नंबर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लकी होता है. एनडीए को पूरी उम्मीद है कि नंबर 5  का संयोग एनडीए (NDA) को सता की कुर्सी दिलाएगा.

homebihar

क्या नंबर 5 के दांव में फंसेगा महागठबंधन! किस फॉर्मूले पर काम कर रहा NDA



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts