HomeदेशBihar Politics : मुकेश रौशन के आंसुओं पर मत जाइये...तेजप्रताप देने वाले...

Bihar Politics : मुकेश रौशन के आंसुओं पर मत जाइये…तेजप्रताप देने वाले हैं बड़ी सजा, ये है वजह

-



पटना. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि मैं अगला विधानसभा चुनाव महुआ से लड़ूंगा. इसकी सूचना जैसे ही महुआ के वर्तमान आरजेडी विधायक मुकेश रौशन को मिली, वो रोने लगे. मुकेश रौशन को बहुत बड़ा झटका लगा है. अगर तेज प्रताप यादव महुआ से लड़ेंगे तो निश्चित तौर पर उनकी सीट फंसना तय है.तेज प्रताप जहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं, वो लड़ सकते हैं. उनके परिवार में भी उनको कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि रौशन रोशन का टिकट कटना तय है.

मुकेश रौशन का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी जो फैसला लेगी उनको मंजूर है. पार्टी सर्वोपरि होती है. हम इस पर क्या टीका टिप्पणी करेंगे. वो जो चाहेंगे, हम वहीं काम करेंगे. वहीं पर उनको सफलता दिलाएंगे.’

एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा, ‘हम खेत थोड़े जोतेंगे. डॉक्टर हैं. जाकर क्लीनिक चलाएंगे. जनता की सेवा करेंगे. लोकतंत्र में जनता मालिक है. पार्टी का जो निर्णय होगा, वो सर्वोपरि होगा.’

अब आइये जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि तेजप्रताप महुआ से चुनाव लड़ना चाहते हैं? क्या मुकेश रौशन से लालू फैमिली नाराज है? तेजप्रताप हसनपुर से चुनाव क्यों नहीं लड़ना चाहते? आइये सिलसिलेवार ढंग से जानते हैं सभी सवालों के जवाब….

1. मुकेश रौशन से लालू फैमिली की नाराजगी : महुआ आरजेडी विधायक मुकेश रौशन से केवल तेजप्रताप यादव ही नहीं, पूरी लालू फैमिली नाराज बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, पटना के आसपास जितने भी विरोध-प्रदर्शन-जनयात्रा के बड़े कार्यक्रम आरजेडी की ओर से हुए, उनमें मुकेश रौशन कहीं नजर नहीं आए. इसके अवाला, पिछले कुछ समय से तेजप्रताप ने महुआ विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. तेजप्रताप ने क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ाने के बाद ही बयान दिया कि वह अगला चुनाव महुआ से लड़ेंगे.

2. हसनपुर में तेजप्रताप के प्रति नाराजगी : तेजप्रताप यादव फिलहाल हसनपुर से विधायक हैं. 2020 में उन्होंने राज कुमार राय को हराकर हसनपुर से चुनाव जीता था. सूत्रों का कहना है कि तेजप्रताप ने हसन पुर से चुनाव जीतने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र को बिल्कुल भी समय नहीं दिया, इसलिए मतदाताओं के मन में उनके प्रति नाराजगी है. वोटरों की नाराजगी के चलते तेजप्रताप अगला चुनाव महुआ से लड़ना चाहते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हसनपुर में आरजेडी को कम वोट मिले थे.

3. तेजप्रताप के लिए महुआ सेफ सीट : तेजप्रताप एक बार फिर से सेफ सीट से दांव आजमाना चाहते हैं, ऐसे में महुआ सीट उनके लिए बिल्कुल मुफीद है. महुआ विधानसभा क्षेत्र पटना के आसपास है. इसके अलावा, 2015 में तेजप्रताप यहां से चुनाव लड़कर पहली बार विधायक भी बने थे. महुआ में तेज प्रताप को 66927 वोट मिले थे. महुआ विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और यादव वोटरों की आबादी 35 फीसदी के आसपास है.हाल ही में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने एक प्राइवेट अस्पताल के उद्घाटन के क्रम में महुआ पहुंचे थे. उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने की वजह का खुलासा करते हुए बताया था कि ‘महुआ मेरा पुराना विधानसभा क्षेत्र है. हमने महुआ विधानसभा क्षेत्र में काम किया है. महुआ मेडिकल कॉलेज अब बनकर तैयार हो रहा है. इसके अलावा महुआ में सड़क का निर्माण भी कराया है. ऐसे में यहां की जनता बुला रही है.’

साफ है कि महुआ के वर्तमान विधायक मुकेश रौशन की सीट कटना तय है. तेजप्रताप यादव उन्हें बड़ी सजा देने के मूड में हैं.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Lalu Prasad Yadav, Tejpratap yadav



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts