पटना. बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर चल रहा है. सर्द पछुआ हवा के साथ सुबह के समय घने स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. सिर्फ इतना ही नहीं, आज बिहार के 12 जिलों में बारिश भी होने की चेतावनी जारी की गई है. कुल मिलाकर इस हफ्ते की शुरुआत ठिठुरन के साथ हो रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार सक्रिय मौसमी सिस्टम के प्रभाव से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इससे ठंडी में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है.
क्या है मौसम का लेटेस्ट अपडेट
वैज्ञानिक कुमार गौरव की मानें तो एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण असम के आस पास समुंद्र तल से 1.5 किमी उपर बना हुआ है. उत्तर पश्चिमी भारत में समुद्र तल से 12.1 किमी उपर जेट स्ट्रीम की तेज हवाएं चल रही है. इन मौसमी गतिविधियों के कारण उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व बिहार के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि 11 दिसंबर तक 24 जिलों में घने स्तर का कोहरे छाए रहने की संभावना जताई गई है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. साथ ही पछुआ हवा का प्रभाव भी जारी रहेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 09 दिसंबर की सुबह कुहासे की मोटी सफेद चादर से लिपटी हुई है. बिहार के 24 जिलों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई और मुंगेर जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. इसकी स्थिति 11 दिसंबर तक जारी रहेगी. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. शेष जिलों में हल्के स्तर का कुहासा रहेगा. औरंगाबाद, पटना, गया, नालन्दा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय, भागलपुर और जमुई जिलों में मध्यम से तेज़ गति की पछुआ हवा भी चलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 12-16°C के बीच रहने की संभावना है.
डेहरी का न्यूनतम तापमान पहुंचा 7°C के पास
08 दिसंबर को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बिहार का सबसे ठंडा शहर रोहतास जिले का डेहरी रहा. इस शहर में इस सीजन का अबतक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 7.5°C दर्ज हुआ. इसके अलावा औरंगाबाद का 8.7, अरवल और जमुई का 9°C, सासाराम का 8.8°C, ज़िरादेई का न्यूनतम तापमान 8.4°C, गोपालगंज का 8.7°C, मोतिहारी का 9.7°C, वैशाली का 8.8°C, पूसा का 7.9°C, नालंदा का 9.3°C, बांका का 7.8°C और अगवानपुर का 9.5°C रिकॉर्ड किया गया.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Report
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 05:58 IST