HomeदेशBihar Weather Report: 30 तो ट्रेलर था, असली ठंड तो आज से...

Bihar Weather Report: 30 तो ट्रेलर था, असली ठंड तो आज से होगी, शीतलहर ने लोगों की हालत की खराब

-



पटना. इस सीजन में पहली बार बिहारवासियों को ठंड का एहसास हुआ. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जगहों पर 30 दिसंबर को धूप नसीब नहीं हुईं. तेज पछुआ हवा की वजह से शीतलहर वाली फीलिंग आ रही थी. भरी दोपहर भी सूर्यास्त जैसा दिख रही थी. दिनभर लोग ठिठुरते हुए अपना काम कर रहे थे. हालांकि. यह तो बस ट्रेलर है. असली ठंड तो आज और कल यानी 2025 के पहले दिन देखने को मिलने वाली है.

वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार, दिसंबर महीने में दूसरा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आया था. इसके प्रभाव से पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली. इसके बावजूद भी अक्टूबर से अब तक बिहार में वर्षा सामान्य से 71 प्रतिशत कम रही है. उन्होंने आगे बताया कि 2024 के आखिरी दिन और रात के साथ-साथ 2025 के पहले दिन बिहार के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा, लेकिन जैसे ही हवा रफ्तार पकड़ेगी, कोहरा साफ हो जाएगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण दिन में भी ठंडक का असर बना रहेगा. 2025 का पहला हफ्ता कड़ाके की ठंड वाला होगा.

आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 31 दिसंबर को राज्य के अधिकांश भागों में निम्न स्तर के बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा चलने की संभावना है. कैमूर (भभुआ), औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका और मुंगेर जिलों में रात के समय पवन ठिठुरन रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही अगले 01 जनवरी तक राज्य के न्यूनतम तापमान में 2-4°C की गिरावट का पूर्वानुमान है. आज सुबह के समय पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिलों के भागों में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

जिला अधिकतम ताप न्यूनतम ताप AQI
पटना 19.1 17 156
मुजफ्फरपुर 19.4 10.7 166
गया 22.8 14.6 166
पूर्णिया 20.8 16.1 109
भागलपुर 22.1 16.8 122
पश्चिम चंपारण 17 13.1 103
बक्सर 17.9 14.6 91
डेहरी 25.8 11.5 80

क्या कहते हैं यह आंकड़े
30 दिसंबर को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25.8°C डेहरी में दर्ज किया. कई जिलों में 8°C तक की गिरावट देखी गई. सबसे कम न्यूनतम तापमान सहरसा के अगवानपुर में 9.5°C रिकॉर्ड हुआ. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मात्र 02°C का अंतर रहा. इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि दिन में ठंड का स्तर कैसा होगा.

हवा की क्वालिटी की बात करें 31 दिसंबर की रात्रि 01 बजे तक बिहार के सभी जिलों की हवा के क्वालिटी में काफी सुधार देखा गया. अररिया को छोड़ सभी जगहों का AQI कंट्रोल में रहा. सिर्फ अररिया का AQI 230 रहा जबकि पटना, हाजीपुर सहित सभी जगहों का AQI 150 से नीचे ही रहा.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts