Last Updated:
Bihar Weather Update: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. आसमान पर घने बादल मंडरा रहे हैं, और बर्फीली पछुआ हवाएं शीतलहर वाली…और पढ़ें
आज से तीन दिनों तक पूरे बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट
पटना. 17 जनवरी को राजधानी पटना सहित पूरे बिहार ने कई दिनों के बाद राहत की धूप देखी. लेकिन यह राहत बस शुक्रवार तक ही सीमित रही. आज से अगले तीन दिनों तक ठंड ने अपने भयावह रूप में वापसी कर ली है. आज से पूरा बिहार कोल्ड डे की चपेट में रहने वाला है.
अगले तीन दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. आसमान पर घने बादल मंडरा रहे हैं और बर्फीली पछुआ हवाएं शीतलहर वाली फीलिंग दे रही है.
बिहार में जारी है येलो अलर्ट
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आस पास के क्षेत्रों में एक चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमी विक्षोभ के रूप में मौजूद है. एक और पश्चिमी विक्षोभ क्षोभमंडलीय स्तर पर मौजूद है. समुंद्र तल से 12.6 किमी उपर एक जेट स्ट्रीम भी चल रही है. इस सभी मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से बिहार में कड़ाके की ठंड देखने को मिलने वाली है. अगले तीन दिनों तक बिहार के अधिकांश भागों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है. तेज बर्फीली पछुआ हवाएं चलती रहेगी और धूप नदारत रहेगी. इसके वजह से अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 18 जनवरी को राज्य के अधिकांश भागों में कम तापमान के साथ मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा के प्रभाव से पवन ठिठुरन रहने का पूर्वानुमान है. आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और जहानाबाद समेत कुल 25 जिलों में कोल्ड डे रहने का पूर्वानुमान है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूरे बिहार में सुबह के समय मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है.
18 जनवरी को दिन का अधिकतम तापमान 20°C से 24°C के बीच जबकि रात का न्यूनतम तापमान 08°C से 12°C के बीच रहने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI
जिला अधिकतम ताप. न्यूनतम ताप. AQI
पटना 20.6 12.8 266
मुजफ्फरपुर 20 13 256
गया 19.8 12.3 165
पूर्णिया 20.8 12.9 141
भागलपुर 20.3 13 184
पश्चिम चंपारण 21.2 10.3 93
बक्सर 23.3 10.6 368
डेहरी 20.4 8.6 134
क्या कहते हैं यह आंकड़े
17 जनवरी को भी पटना सहित कई जिलों में धूप निकलने से पूरे बिहार के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 23.6°C सीवान के जीरादेई में दर्ज हुआ. रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.6°C रोहतास के डेहरी में दर्ज हुआ. आज से तापमान में और गिरावट होने की संभावना है.
Patna,Patna,Bihar
January 18, 2025, 05:51 IST