HomeदेशBihar Weather Update : सर्द रात से बेहाल लोग, तापमान पहुंचा 4.3°C,...

Bihar Weather Update : सर्द रात से बेहाल लोग, तापमान पहुंचा 4.3°C, कोहरे ने घटाई ट्रेनों की स्पीड

-



पटना. बिहार में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. रविवार की रात इस सीजन का सबसे सर्द रात रही. राज्य का न्यूनतम तापमान 4.3°C तक पहुंच गया है. इसका सबसे बड़ा कारण है सर्द पछुआ हवा जो बर्फबारी वाले इलाकों से बिहार में प्रवेश कर रही है. सुबह के समय कोहरे का भी प्रकोप जारी है. इस वजह दृश्यता बेहद कम हो जा रही है. नतीजन सुपरफास्ट ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही है. इस कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.

पछुआ हवा कैसे बढ़ा देती है ठंड?
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि पिछले दिनों पर्वतीय इलाकों में जो बर्फबारी हुई थी, उसका असर मैदानी इलाकों में सर्द पछुआ हवा के रूप में देखने को मिल रही थी. अभी भी पछुआ हवा का प्रभाव जारी है. दरअसल जब पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होती है तब उस दिशा से आने वालीहवा जहां तक जाती है, तापमान को कम कर देती है. यही कारण है कि बिहार का न्यूनतम तापमान 4.3°C तक पहुंच गया है.

पश्चिमी विक्षोभ नहीं, ठंड में होगी कमी!
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार फिलहाल कोई भी पश्चिमी विक्षोभ दिखाई नहीं दे रहा है. इस वजह से पर्वतीय इलाकों का मौसम भी शुष्क बना हुआ है. कोई नई बर्फबारी नहीं हुई है. जब कई दिनों से कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं आती है तब आसमान साफ रहता है. इस वजह से दिन में धूप देखने को मिलती है. धूप की वजह से सर्द पछुआ हवा का असर कम हो जाता है और तापमान में हल्की बढ़ोतरी होती है.

आज कैसा रहेगा मौसम 
आज यानी 16 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान, बक्सर, भोजपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधेपुरा, जमुई, भागलपुर और किशनगंज जिलों के भागों में देर रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया हुए है. धूप निकलते ही इसका असर खत्म हो जाएगा. दिन में हल्की पछुआ हवा चलेगी. सूरज ढलते ही फिर से ठिठुरन का असर जारी रहेगा. आज सुबह के समय रोहतास और भभुआ जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है.

जल्द मिलेगी ठंड से थोड़ी राहत 
आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर का कुहासा छाए रहने की संभावना है. साथ ही, अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के रात्री के तापमान में 3-4°C की क्रमिक वृ‌द्धि होने की भी संभावना है. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान AQI
पटना 23.2 10.2 297
मुजफ्फरपुर 25.3 9.1 196
गया 23.4 7.3 120
पूर्णिया 26.6 8.9 146
भागलपुर 23.8 8.4 194
पश्चिम चंपारण 24.6 10.6 152
बक्सर 24.4 7.6 104

तापमान का क्या रहेगा हाल
आज यानी 16 दिसंबर को राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से कम न्यूनतम तापमान, 5-10°C के बीच बने रहने की संभावना है. जबकि दिन का अधिकतम तापमान 24-26°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

5°C से कम और आसपास वाले जिले 
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3°C जमुई में दर्ज किया गया. यह इस सीज़न में अबतक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. इसके अलावा बांका का 4.9°C, डेहरी का 5°C, जीरादेई का 5.8°C और पूसा का 5.6°C दर्ज किया गया.

हवा का हाल भी खराब 
हवा की क्वालिटी की बात करें तो पटना के गांधी मैदान की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है. यहां का AQI 438 दर्ज किया गया जो कि बेहद खतरनाक स्थिति में है. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट के पास की हवा का AQI भी 355 है. हाजीपुर का AQI 349 है.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts