चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसके लिए 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हालांकि पहले खबर ही थी कि हरियाणा में शपथ ग्रहण की तारीख 15 अक्टूबर हो सकती है. शपथ ग्रहण की तारीख बदलने को लेकर वजह सामने आ गई है. दरअसल, 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती है. इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी दलित समाज को बड़ा संदेश देना चाहती है.
हरियाणा सरकार पहले ही वाल्मिकी जयंती पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषण कर चुकी है. वाल्मीकि संप्रदाय में वाल्मीकि जयंती परगट दिवस के तौर पर मनाई जाती है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि इस बार का विधानसभा चुनाव कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर का था. साथ ही वोटों के कटने का भी खूब डर था. क्योंकि कई क्षेत्रीय पार्टियों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी अलग से दमखम भर रही थी. हालांकि चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में आए और भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
इस बार के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने भाजपा की चिंता को बढ़ा दिया था. क्योंकि 10 लोकसभा सीटों में से 5 कांग्रेस के खाते में चले गए थे. ऐसे में माना जा रहा था कि बीजेपी को इस बार विधानसभा चुनाव में नुकसान सहना पड़ सकता है. लेकिन नतीजे जब सामने आए तो तस्वीर हैरान कर देने वाली थी. कांग्रेस जिस जीत को लेकर आश्वस्त थी, वो उसके खाते में आई ही नहीं.
इसके पीछे एक कारण यह भी था कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस में सीएम पद की दावेदारी को लेकर तनातनी शुरू हो गई थी. वहीं बीजेपी के खेमे में सीएम पद को लेकर कोई ऐसी तनातनी नजर नहीं आई. बीजेपी ने गैर जाटलैंड के साथ-साथ दलित और ओबीसी वर्गों में अपने वोट पर लगातार पकड़ बना कर रखी रही.
Tags: Haryana BJP
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 07:52 IST