सुधीर कुमार शर्मा. जयपुर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को एक फिर विवादास्पद बयान दिया. भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष को बीजेपी में शामिल करने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि वाल्मिकी डाकू थे, उन्हें ज्ञान का बोध हुआ तो महर्षि बने. पहले इतिहास क्या था उसे छोड़ो, हमारे यहां भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएग. बीजेपी प्रदेश ऑफिस में दो दिन पहले सांभरलेक नगर पालिका के कांग्रेस बोर्ड से अध्यक्ष बने बालकिशन जांगिड़ को पार्टी में शामिल किया गया था. राठौड़ ने जांगिड़ को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस ज्वॉइनिंग पर नाराजगी है. बालकिशन जांगिड़ वर्ष 2019 में पांच निर्दलीय पार्षदों के सहयोग से बने बोर्ड में अध्यक्ष बने थे. दो साल पहले रिश्वत के मामले में जांगिड़ जेल जा चुके हैं.
इधर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से जांगिड़ की ज्वॉइनिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने उल्टे ही ज्ञान झाड़ दिया. राठौड़ बोले, ‘महर्षि बाल्मिकी का इतिहास तो पढ़ा ही होगा? वाल्मिकी डाकू थे, उन्हें ज्ञान का बोध हुआ तो वो महर्षि बने. इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है? राठौड़ बोले कि कल क्या था, उसे भूल जाइये. हमारे यहां हम जीरो टॉलरेंस के तहत भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. कानून अपना काम करेगा. कानून में सजा मिलेगी तो सजा मिलेगी. हमें समझना पड़ेगा कि पहले का इतिहास क्या था? हम यहां भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेंगे, चाहे कोई भी हो. पहले के पाप छोड़कर आए, फिर पार्टी में आकर पुण्य प्राप्त करे.’
राठौड़ का इस तरह का यह पहला बयान नहीं है. इससे पहले उन्होंने हाल ही नए जिलों को लेकर कहा था कि छह से सात जिले खत्म करने की तैयारी है. राठौड़ पर गोपनीयता भंग करने का आरोप लगा और सियासी हलकों में चर्चा शुरू हो गई. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी मामले को उठाया था. इसके बाद राठौड़ ने मामले में यू-टर्न लेकर चुप्पी साध ली. इधर अब डाकू के बयान के बाद भी मामला गरमाने लगा है.
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 19:54 IST