HomeदेशBPSC पेपर लीक के आरोप पर चेयरमैन का बड़ा बयान, बता दी...

BPSC पेपर लीक के आरोप पर चेयरमैन का बड़ा बयान, बता दी सच्चाई, बोले- ‘किसी भी सेंटर से…’

-



पटना. बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा लीक के आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि किसी सेंटर से कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. पेपर लीक की बात बिल्कुल गलत है.’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘किसी ने पेपर लीक होने की शिकायत नहीं की है. आयोग के लोग सेंटर पर गए थे. वहां बात करने में समझ आया कि कुछ कैंडिडेट्स ने अफवाह फैलाई की पेपर वायरल हो गया है.’

परमार ने कहा, ‘सोचने वाली बात यह है कि बिना मोबाइल-बिना इंटरनेट के पेपर कैसे वायरल हो सकता है. कैंडिडेट्स सेंटर के अंदर हंगामा करने लगे और पेपर छीनकर बाहर निकल गए. बाकी लोगों को भी भड़काया गया.’

मनुभाई ने बताया, ‘हमें दोपहर साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि कुछ छात्र परीक्षा केंद्र में हंगामा कर रहे हैं. कुछ अराजक तत्वों ने पेपर छीनने की कोशिश की. यह कहते हुए कि ‘पेपर इंटरनेट पर वायरल हो गया है’ नारे लगाने शुरू कर दिए. परीक्षा केंद्र के अंदर 15-20 मिनट पहले से बैठे छात्र भी हैरान रह गए.कुछ छात्रों ने पेपर छीनकर बाउंड्रीवॉल के बाहर फेंक दिया. वहां पहले से ही कुछ लोग बैठे हुए थे. जैमर के चलते वो परीक्षा केंद्र के अंदर से पेपर को इंटरनेट पर अपलोड नहीं कर सके. उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. दोपहर 1 बजे के आसपास पेपर की फोटो कॉपीज बनाई गईं. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जिन लोगों ने परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की है, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.’

दरअसल, बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में बीपीएससी की परीक्षा हो रही थी. 12,000 परीक्षार्थियों की व्यवस्था थी. एक हॉल में 273 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने का प्रबंध किया गया था. प्रश्न पत्र वितरण के दौरान 192 प्रश्न पत्रों का बॉक्स खोला गया जबकि हॉल में 273 परीक्षार्थी थे. केंद्र अधीक्षक ने दूसरे हॉल से प्रश्न पत्र का सील्ड पैकेट मंगवाया गया तथा बाकी बच्चों के बीच वितरित किया. इसी बीच कुछ परीक्षार्थियों ने आपत्ति जताई. लगभग 300–400 बच्चों ने परीक्षा का बहिष्कार किया.

पटना डीएम और एसएसपी परीक्षा सेंटर पर पहुंचे और परीक्षार्थियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया. बाकी बच्चों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी. परीक्षा हॉल के बाहर कुछ लोग रोड जाम कर रहे थे. उन्हें हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया.

डीएम ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक का कोई मामला नहीं है. बापू परीक्षा परिसर, कुम्हरार में बीपीएससी की परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों ने गलतफहमी के चलते परीक्षा का बहिष्कार किया. 11 दिसंबर को समाहरणालय में आयोजित ब्रीफिंग में आयोग के प्रतिनिधि ने भी आश्वस्त किया था कि 273 प्रश्न-पत्रों के पैकेट का बॉक्स भेजा जाएगा. फिर भी किस स्थिति में 192 प्रश्न पत्रों के पैकेट का बॉक्स भेजा गया, यह जांच का विषय है. पूरे मामले में बीपीएससी को उचित निर्णय के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है.

Tags: Bihar News, BPSC exam, PATNA NEWS



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts