HomeदेशBPSC Topper Struggle Story: बेटी ने राजस्व अधिकारी बनकर पूरा किया पिता...

BPSC Topper Struggle Story: बेटी ने राजस्व अधिकारी बनकर पूरा किया पिता का सपना, समस्तीपुर की लवली का 69वीं BPSC में 175वां रैंक

-


 समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले की रहने वाली लवली कुमारी ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के बदौलत  बीपीएससी 69वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त कर राजस्व अधिकारी बन गईं. जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के शिवैसिंहपुर गांव की रहने वाली लवली का बचपन बहुत ही संघर्षों में गुजरा. जब वह मात्र 5 साल की थी तभी अपराधियों ने गोली मारकर उनके पिता की हत्या कर दी थी. 69वीं बीपीएससी परीक्षा में 175वीं रैंक  हासिल कर राजस्व अधिकारी बन गईं.

सेल्फ स्टडी से पाया मुकाम 
बचपन के कठिन दौर के बावजूद लवली अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के दिन रात मेहनत में जुटी रहीं. लवली ने अपनी शुरुआती शिक्षा गांव में ही प्राप्त की. BPSC की तैयारी के लिए उन्होंने न तो कोचिंग संस्थान का सहारा लिया और न ही किसी बाहरी मदद की, बल्कि सेल्फ स्टडी को अपना आधार बनाकर पुराने वर्ष के प्रश्न पत्रों पर ध्यान दिया. साथ ही ऑनलाइन सामग्री का सहारा लेकर उन्होंने सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने का सफर तय किया.

 लोकल 18 के साथ साझा की सफलता की कहानी
लोकल 18 से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि जब वह केवल 5 वर्ष की थीं तभी उनके पिता को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मां अक्सर यह बताती थी कि उनके पिता का सपना था कि उनका बच्चा अधिकारी के रूप में समाज में अपनी पहचान बनाए. इस बात को अपना लक्ष्य बनाकर लवली ने अपनी मेहनत शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई ने उन्हें इस परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया. 68वीं बीपीएससी परीक्षा के रिजल्ट में तीन नंबर से फाइनल मेरिट लिस्ट से बाहर हो गईं. यह  उनके लिए काफी कठिन अनुभव था. गलती स्वीकारते हुए लवली ने दुबारा सही प्रारूप में तैयारी शुरू की. कड़ी मेहनत के बाद उन्हें आखिरकार सफलता मिली. अपने पिता के बारे में बताते हुए कहा कि उनका नाम विनय गिरी था, जो एलआईसी एजेंट का काम करते थे. पैसा जमा करने के लिए ऑफिस जाने के सिलसिले में अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. लवली ने यह भी बताया कि वह दो भाई और दो बहनें हैं और उनकी बड़ी बहन आंगनवाड़ी में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक भाई ,एक बहन से छोटी हूं.

 मजबूत इच्छाशक्ति से जीत सकते हैं हर मुश्किल 
लवली कुमारी के घर पर बधाई देने के लिए पहुंचे मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी राज कपूर सिंह ने लोकल 18 से कहा कि लावली का सफलता हासिल करना समाज के अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है. लवली कुमारी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने यह भी कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, लेकिन हमेशा सच्चे दिल से मेहनत करने की जरूरत है.  उनका कहना था कि लवली का संघर्ष और मेहनत यह दिखाता है कि अगर किसी में संकल्प और इच्छाशक्ति हो तो कोई भी मुश्किल उन्हें रोक नहीं सकती.

क्या कहते हैं बड़े भाई
लवली के बड़े भाई, अभिजीत गौतम ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि मेहनत करने वाले को हमेशा फल मिलता है और उनकी बहन ने कड़ी मेहनत की, जिसका परिणाम आज उन्हें सफलता के रूप में मिला. अभिजीत गौतम ने कहा, ‘हमारे पिता के जाने के बाद, लवली ने कभी हार नहीं मानी और पढ़ाई के प्रति अपनी जागरूकता बनाए रखी.’ इसी का परिणाम है कि आज हुआ राजस्व अधिकारी के पद पर अपनी जगह बनाई है.

Tags: BPSC, BPSC exam, Local18, News18 bihar, Samastipur news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts