BSF Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी (Sarkari Naukri) की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है. इसके लिए बीएसएफ ने स्पेशलिस्ट और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
बीएसएफ के इस भर्ती के माध्यम से कुल 25 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी बीएसएफ में नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, तो 18 दिसंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
बीएसएफ में भरे जाने वाले पद
स्पेशलिस्ट (सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ): 16 पद
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO): 9 पद
बीएसएफ में नौकरी पाने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी बीएसएफ के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 67 वर्ष होनी चाहिए. इससे अधिक आयुसीमा वाले आवेदन करने के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे.
बीएसएफ में नौकरी पाने की आवश्यक योग्यता
स्पेशलिस्ट: एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित विशेषज्ञता में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है. पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारकों के लिए संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1.5 वर्ष का अनुभव और डिप्लोमा धारकों के लिए 2.5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
GDMO: एमबीबीएस डिग्री के साथ वैध इंटर्नशिप पूरा किया हुआ होना चाहिए.
बीएसएफ में चयन होने पर मिलती है सैलरी
स्पेशलिस्ट: 85,000 प्रतिमाह
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO): 75,000 प्रतिमाह
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
BSF Recruitment 2024 Notification
BSF Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
बीएसएफ में ऐसे होगा चयन
बीएसएफ के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उन योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
Bihar Police में नौकरी की भरमार, 12वीं पास के लिए बेहतरीन मौका, 92000 होगी सैलरी
मिल गया यहां दाखिला, तो नौकरी की टेंशन खत्म! ऐसे मिलता है एडमिशन, जानें तमाम डिटेल
Tags: BSF, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 20:12 IST