बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के शनवारा चर्च के फादर ग्रेबियल बाग की कहानी प्रेरणास्रोत है. एसबीआई में सरकारी नौकरी करने वाले ग्रेबियल बाग ने जॉब छोड़ दी और चर्च में फादर बन गए. अब चर्च में धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उनका कहना है कि मैं नौकरी नहीं करना चाहता था, लेकिन मेरा सिलेक्शन हो गया था. फिर मैंने नौकरी छोड़ी और अब बीते 15 वर्षों से चर्च में सेवा दे रहा हूं.
शनवारा स्थित मैथोडिस्ट चर्च के फादर ग्रेबियल बाग ने बताया कि मैं यहां पर 15 वर्षों से सेवा कर रहा हूं. मैं खंडवा का रहने वाला हूं. मैंने कई चर्च में अपनी सेवा दी है. अभी फिलहाल 5 वर्षों से बुरहानपुर चर्च में सेवा कर रहा हूं. मेरी एसबीआई में सरकारी नौकरी लग गई थी. मैंने वहां रिजाइन किया और उसके बाद चर्च में सेवा करना शुरू कर दिया. मुझे चर्च में सेवा करना बहुत अच्छा लगता है. यहां पर मैं ईसाई धर्म का प्रचार कर रहा हूं.
140 साल पुराना चर्च
फादर ग्रेबियल का कहना है कि यह चर्च 140 साल पुराना है. यहां पर क्रिसमस पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जिले के साथ महाराष्ट्र के लोग भी यहां पर पर्व मनाने के लिए पहुंचते हैं. सुबह आराधना प्रार्थना के साथ 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व मनाया जाएगा. दोपहर 12: 00 केक काटा जाएगा. यहां पर बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के लोगों के साथ अन्य समाज के लोग भी क्रिसमस का पर्व मनाने के लिए पहुंचते हैं. सभी एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 20:20 IST