रांची. झारखंड चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आने वाला है. लेकिन, फाइनल रिजल्ट से पहले आए एग्जिट पोल्स ने कई संकेत दिए हैं. इसमें से सी वोटर का अनुमान है कि झारखंड में एनडीए की सरकार बन सकती है. सी वोटर का दावा है कि इस बार इंडिया गठबंधन को केवल 24 सीटें मिलेंगी तो वहीं एनडीए को 34 सीटों के मिलने का संकेत मिला है. हालांकि चुनावी नतीजों के आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी. ये केवल पूर्वानुमान हैं जो वोटर्स से मिले जवाबों पर तैयार किए गए हैं.
सी वोटर का कहना है कि झारखंड में एनडीए को 34-54 विधानसभा सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन को 26-46 सीटें और राज्य की करीब 20 विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर है, जिसके नतीजे चौंकाने वाले होंगे. राज्य के अलग अलग इलाकों में मतदाताओं का रुझान अलग-अलग है.
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 23:23 IST