मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सफर करने के लिए बड़ी खबर है. 27 से 31 जुलाई तक रोजाना दो घंटे यहां पर ट्रैफिक रोका जाएगा. मंडी से पंडोह के बीच रोजाना दो घंटे वाहनों के पहिए थमे रहेंगे. डीसी मंडी ने यह आदेश जारी किए हैं.
दरअसल, नेशनल हाईवे पर 4 मील से 9 मील तक पहाड़ी पर हवा में लटकें बड़े बडे बोल्डरों व चट्टानों को हटाने के लिए हाईवे को बंद किया जाएगा. इन बॉल्डरों और चट्टानों से नेशनल हाईवे पर लगातार भूस्खलन का खतरा बना हुआ है और इस वजह से अब हाईवे को रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद किया जाएगा. इस दौरान छोटे वाहन आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, बड़े वाहनों को एनएच खुलने का इंतजार करना होगा.
Manali Cloud Burst: टूटा बिस्तर, अटका टेडी बियर और आंखों में आंसू…मनाली में दर्दनाक मंजर
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि एनएचएआई की तरफ से प्रशासन को निवेदन प्राप्त हुआ था कि मंडी से पंडोह के बीच कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. खासकर कुछ स्थानों पर बड़े-बड़े पत्थर और चट्टानें पहाड़ी पर लटकी हुई हैं, जो कभी भी गिरकर तबाही मचा सकती हैं. ऐसे में इन पत्थरों और चट्टानों को हटाना जरूरी है. वहीं, कुछ स्थानों पर भूस्खलन के कारण मलबा गिरा हुआ है जिसे भी हटाना जरूरी है.
मौज में माननीयः हर माह 2.10 लाख रुपये सैलरी, बिना कागज दिखाए मिलते हैं भत्ते, उठ रहे सवाल
डीसी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को तुरंत प्रभाव से करने के निवेदन को स्वीकार करते हुए 5 दिनों तक हाईवे को रोजाना दो घंटों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस दो घंटे की ब्रेक के दौरान मंडी से कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाले वाया कमांद-कटौला-बजौरा होते हुए जा सकेंगे. यदि कोई कुल्लू से आ रहा है तो वे पंडोह से वाया गोहर-चैलचौक-डडौर होते हुए जा सकेंगे और वैकल्पिक मार्गों से सिर्फ छोटे वाहनों को जाने की अनुमति होगी.
Tags: Chandigarh Manali National Highway, Himachal Pradesh News Today, Manali tourism, Mandi news
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 09:51 IST