HomeदेशChapra News : छपरा का यह शख्स 10 एकड़ में करता है...

Chapra News : छपरा का यह शख्स 10 एकड़ में करता है अमरूद की खेती, पूरे साल मिलता है फलन

-


छपरा : छपरा में कुछ ऐसे किसान हैं जो खेती के साथ-साथ खास किस्म का बागवानी लगाकर अपने आय को तगड़ा कर रहे हैं. उन्हीं में से एक है सोनपुर प्रखंड के पहलेजा घाट खड़ीका गांव निवासी सुरेंद्र सिंह, जिन्होंने गरखा प्रखंड के अदूपुर गांव में 10 एकड़ जमीन लेकर दो वैरायटी के अमरूद लगाकर अच्छा कमाई कर रहे हैं.

10 एकड़ जमीन में बनारसी और भगवानपुरी वैरायटी का अमरूद लगाया गया है, जिसका फलन काफी जबरदस्त हो रहा है. अमरूद तोड़ने और रखरखाव के लिए प्रतिदिन 7 से 10 लोगों को काम भी देते हैं. इनका अमरूद का बागवानी लगाने का आइडिया खास है. जो आसपास के किसानों को काफी प्रभावित कर रहा है. यही वजह है कि इनसे आइडिया लेकर अब किसान खास किस्म का बागवानी लगाकर अपने आय को बढ़ाने पर काफी जोर दे रहे हैं.

किसान सुरेंद्र सिंह ने लोकल 18 से बताया कि हाजीपुर में एक किसान की बागवानी मैं देखने के लिए गया था. जहां आइडिया मिला, उसके बाद मैं अपने भाई से सलाह लिया और यहां लीज पर जमीन लेकर 10 एकड़ में दो वैरायटी का अमरुद लगाया हूं, जिसका फलन काफी जबरदस्त हो रहा है और कमाई भी अच्छा हो रहा हैं. उन्होंने बताया कि कई किसान अमरूद की बागवानी लगाने को लेकर हमसे आइडिया लेने के लिए आते हैं. और कई किसान छोटे-छोटे टुकड़े में बागवानी भी लगा चुके हैं और उसका फलन भी शुरू हो चुका है. जिससे कमाई किसान का हो रहा है.

उन्होंने बताया कि बनारसी और भगवानपुरी वैरायटी का मैं अमरुद लगाया हूं. जो खाने में काफी मीठा लगता है, जिसके वजह से बाजार में सबसे महंगे दर पर दोनों वैरायटी का अमरुद बेचा जाता है, जिससे किसान अच्छा कमाई करते हैं. यह दोनों वैरायटी एक समय में फलन नहीं देता है. एक वैरायटी का फलन बंद होगा तो दूसरे वैरायटी का फलन शुरू होता है.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts