चंडीगढ़ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सियासत में बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के बारे में दावा किया कि जब उन्हें सीएम की कुर्सी से हटाया गया तब वह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे. उन्होंने आगे कहा कि जल्द हमारे बड़ा नेता इस बात का खुलासा करेंगे.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर जब सीएम की कुर्सी से हटाए गए, तो उन्होंने हमारे बड़े नेता से संपर्क किया था. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए. बहुत जल्द हमारे बड़े नेता इसका खुलासा करेंगे. अगर ऐसी बात नहीं है, तो मनोहर लाल इसका इंकार क्यों नहीं करते. पवन खेड़ा ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर को जब हरियाणा के सीएम की कुर्सी से हटाया गया तो बहुत दुखी थे. संदेश भिजवाते थे हमारी पार्टी के पास, लेकिन बात बन भी नहीं सकती थी. नहीं बनी. शैलजा जी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं. उनके बारे में ऐसे मूर्खतापूर्ण बातें सोचती कैसे है भाजपा.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 10 साल बहुत लम्बा समय होता है. चुनाव बहुत देखे हैं. चुनाव में वोट दो कारण से डाले जाते हैं किसी को हराने और जिताने के लिए, लेकिन इस बार दोनों कारणों से वोट डलेगा. भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को जिताने के लिए बटन दबेगा. चुनाव से थोड़े महीनें पहले खट्टर साहब को हटा दिया गया. गब्बर साहब की पावर वापिस ले ली, अब वो अम्बाला के बनकर रह गए. भाजपा के सहप्रभारी अपमानजनक बयानाबाजी करते हैं. ये सब दर्शाता है कि भाजपा के नेता बौखलाए हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः Haryana Election: हरियाणा में ईनेलो कैंडिडेट आदित्य चौटाला की अचानक बिगड़ी तबीयत, आधी रात अस्पताल में भर्ती
पवन खेड़ा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ लोगों में गुस्सा भरा हुआ है. हरियाणा के लोग जब बटन दबाएंगे, तब बटन टूट ना जाए इसलिए चुनाव आयोग ने मशीन मजबूत मंगवाई है. अगर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने कुछ कह दिया वो पत्थर की लकीर है. बीजेपी अपने 10 साल का लेखाजोखा यानी फेलीयर ढंक नहीं सकती. वोट मांगने आते हैं तो कांग्रेस का जिक्र करते हैं. पिछले 3 घोषणा पत्र को देखें कितने वादे पूरे किये. 7 गारंटी हमारी गारंटी नहीं है. ये लोगों से पूछकर बनाई गई है. कांग्रेस ने लोगों के हित के लिए गारंटी दी है.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आगे कहा कि मैं बीजेपी के नेताओं को चुनौती देता हूं कि बीजेपी का कोई भी नेता कांग्रेस के किसी भी नेता से डिबेट करना चाहे तो वह कर सकता है. कांग्रेस के 10 साल और बीजेपी राज के 10 साल के बारे में डिबेट करने के लिए हम राजी हैं. अगले 24 घंटे में बीजेपी के नेता बताएं कि कौन उनका नेता कांग्रेस के नेता से डिबेट करना चाहता है.
Tags: CM Manohar Lal Khattar, Haryana election 2024, Pawan Kheda
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 12:42 IST