Homeदेश'CM साहब...' हरियाणा में भारी बारिश के बीच रोका ट्रैफिक, पुलिस पर...

‘CM साहब…’ हरियाणा में भारी बारिश के बीच रोका ट्रैफिक, पुलिस पर भड़के लोग बजाए हॉर्न, ये थी वजह

-


गुरुग्रामः हरियाणा में रविवार के दिन तेज बारिश हुई. कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है. इसी दौरान गुरुग्राम में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के बीच पुलिस ने गुरुग्राम शहर में अचानक ट्रैफिक रोक दिया. बैरिकेडिंग कर दी. इससे लोग बौखला उठे. ट्रैफिक रोकने वजह यह थी कि वहां से सीएम नायब सिंह सैनी का काफिला गुजर रहा था. इस पर लोग बौखला गए और हॉर्न बजाकर विरोध जताया.

गुरुग्राम में हरियाणा के सीएम नायब सैनी के लिए ट्रैफिक रोकने पर लोग भड़क उठे. वह सेक्टर 10 में जाट भवन पहुंचे थे. इस दौरान तेज बारिश के बीच बैरिकेडिंग करके गाड़ियां रोके जाने से नाराज लोगों ने तेज हॉर्न बजाने शुरू कर दिए. लोग पुलिस पर भी झल्ला उठे. इसके बाद जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैना का काफिला वहां से गुजरा तब जाकर लोगों को माजरा समझ आया. हालांकि, भारी बारिश के बीच यातायात पर ब्रेक लगने से लोगों में आक्रोश दिखाई दिया. बता दें कि गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में भारी बारिश हो रही है.

यह भी पढ़ेंः ऊना से शादी में गया परिवार, लौटते वक्त हुआ बड़ा हादसा, जेजों खड्ड में बह गई कार, 9 की मौत, 1 लापता

गुरुग्राम में सुबह से बारिश हो रही है, शहर के कई इलाकों में पानी भरा है. कई जगह सड़क पर भरे पानी में बच्चे खेलते नजर आए. गुरुग्राम के कई इलाकों में जल भराव है. छुट्टी होने की वजह से लोगों को जाम से थोड़ी राहत मिली है. बारिश के दौरान ओल्ड गुरुग्राम, सुशांत लोक, सेक्टर 56, 57, डीएलएफ फेज 1, सेक्टर 4, 7, 9, में भी जल भराव की स्थिति रही. इसके अलावा शीतला माता रोड, ओल्ड दिल्ली रोड पर जल भराव हुआ. हरियाणा विकास प्राधिकरण के ऑफिस में भरा पानी पंप के जरिए निकालने की कोशिश की जा रही है.

बता दें पूरे हरियाणा में बारिश का दौर जारी है. चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में दोबारा से मानसून एक्टिव हो गया है. ऐसे में देर रात से ही कई इलाकों में बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार के दिन चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अब उमस से लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलेगी.

Tags: Gurugram news, Haryana latest news, Haryana news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts