Last Updated:
Cow Dung Cake Scheme: राजस्थान में गौशाला को आर्थिक सहायता देने और स्थिति सुधारने के लिए गोकाष्ठ बनाई जाएगी. इसके लिए गौशालाओं को सरकार द्वारा गोकाष्ठ मशीन दी जाएगी. नागौर में कुछ चार गौशालाओं को सरकार द्वारा गोकाष्ठ मशीन प्रदान की जाएगी. इस मशीन की…और पढ़ें
नागौर. राजस्थान में गौशाला को आर्थिक सहायता देने और स्थिति सुधारने के लिए गोकाष्ठ बनाई जाएगी. इसके लिए गौशालाओं को सरकार द्वारा गोकाष्ठ मशीन दी जाएगी. नागौर में कुछ चार गौशालाओं को सरकार द्वारा गोकाष्ठ मशीन प्रदान की जाएगी. इस मशीन की सहायता से गोवंश के गोबर को सूखा कर लंबे काष्ठनुमा उपले तैयार किए जाएंगे, जिन्हें लकड़ी की तरह ईंधन के रूप में काम लिया जा सकेगा.
गोकाष्ट मशीन की कीमत 70350
गोकाष्ठ मशीन में संबंधित गौशाला को सरकार द्वारा 80 प्रतिशत की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा 20 प्रतिशत खर्च गौशाला को वहन करना होगा. गोकाष्ट मशीन की कीमत 70350 है, इसमें गोशाला संचालकों को 14070 रुपए मिलेगी. इसमें गोशाला में 600 से अधिक गोवंश गोशाला वाले ही आवेदन कर सकते थे. स्वयं के स्वामित्व की 5 बीघा जमीन, 3 फेस बिजली तथा स्वयं का ट्यूबवेल होना चाहिए. अब चार गोशालाओं को गोकाष्ठ मशीन मिलेगी.
10 साल तक मशीन नहीं बेच सकेंगे
गौशाला द्वारा गौ काष्ठ मशीन को 10 साल से पहले बेचान नहीं कर सकेंगे ना ही इन्हें किसी अन्य गौशाला को दे सकते हैं. इसके अलावा काष्ठ की अनुमानित विक्रय दर दस रुपये प्रति किलोग्राम होगी. उत्पादित गौ काष्ठ को मोक्ष धाम, अंत्येष्टि स्थल, फैक्ट्री बॉयलर, रेस्टोरेंट, होटल ढाबे, मंदिर-हवन इत्यादि जगह ईंधन के रूप में बेच सकते हैं.
नागौर की इन गौशालाओं को मिली मशीन
आपको बता दें कि गोकाष्ठ मशीन श्री पाबूजी महाराज गो सेवा समिति कुड़ठी, श्री कृष्ण गोशाला संस्थान ताऊसर, श्री गुरु कृपा गो सेवा समिति नारवाखुर्द, श्री कृष्ण गोशाला सेवा समिति रोल को दी जाएगी. यह नागौर की प्रमुख गौशालाओं में से एक है. गोकाष्ठ मशीन मिलने के बाद गौशाला मंडल द्वारा गोकाष्ठ बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
January 16, 2025, 20:01 IST