HomeदेशDairy Business News : सिर्फ 250 रुपये में गाय देगी बछिया को...

Dairy Business News : सिर्फ 250 रुपये में गाय देगी बछिया को जन्म, बाछा होने पर पूरा पैसा वापस…

-



गया : गाय पालने वाले पशुपालकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब गाय बछड़ा की जगह सिर्फ बछिया ही जन्म देगी. इसके लिए सेक्स शार्टेड सीमेन तैयार किया गया है. इस सीमेन के प्रयोग से बछड़ों की जगह पर गायों में केवल बछिया का जन्म होगा. इस सीमेन के प्रयोग से 90 फीसद बछिया जन्म लेने की बात कही जा रही है. आधुनिकता के इस दौर में बैल की उपयोगिता नहीं के बराबर है. डेयरी उत्पाद की मांग बढ़ने के कारण गाय की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. हर पशुपालक चाहते है कि उनकी गाय सिर्फ बछिया को जन्म दे. केंद्र सरकार ने इसके लिए विशेष सीमेन इजाद की है जिसका नाम सेक्स सॉर्टड सीमन है. यह ऐसा सीमेन है जिसके उपयोग से गाय 85 से 90 फीसदी बछिया को ही जन्म देगी.

गौरतलब हो कि पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के लिए बाजार में औसतन 12 से 15 सौ रुपये में सीमेन मिलता था लेकिन यह सीमेन पशुपालकों को मात्र ढाई सौ रुपये(250 रुपये) में मिल रहा है. केंद्र सरकार ने इस सीमेन पर अनुदान की व्यवस्था कर दी है. प्रति पशु दो बार सीमेन के लिए किसानों को अनुदान मिलेगा. गर्भ नहीं ठहरने पर पूरी राशि पशुपालकों के बैंक खाते में वापस आएगी. इस सीमेन से 90 प्रतिशत तक बछिया ही पैदा होने का दावा विभाग कर रही है. हालांकि 10 प्रतिशत गाय से अगर नर पशु(बाछा) पैदा होता है तो फिर ऐसे पशुपालकों द्वारा दावा करने पर सीमेन की राशि बैंक खाते में वापस करने का प्रावधान किया गया है.

पशुपालन मगध क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. निर्मल कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि पशुधन के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमन बहुत अच्छी पहल है. मगध प्रमंल के सभी जिलों में जरूरतमंद किसान मवेशी अस्पताल से संपर्क कर सेक्स सॉर्टेड सीमन का उपयोग करवा रहे हैं. इन्होने बताया कि सेक्स सॉर्टेड सीमन से 90 फीसदी बछिया ही जम्न लेती है. इससे मवेशी पालकों को बहुत लाभ है. दूध का उत्पादन बढ़ेगा.

इन्होंने बताया पिछले कई सालों से देखा जा रहा है कि बैल की उपयोगिता नहीं के बराबर है. बैल(बाछा) जन्म होने पर किसानों के सामने कई तरह की परेशानी आती है. अब जब सेक्स सॉर्टेड सीमन से बछिया जन्म लेगी तो बैल से होने वाली समस्या समाप्त हो जाएगी. अक्सर देखा जाता रहा था कि बाछा या बैल को ऐसे ही रोड पर छोड दिया जाता है जिस कारण सडक दुर्घटना भी अधिक हो रही थी और पशु तस्करी भी होती थी. इसी को ध्यान में रखते हुए तथा पशुपालकों की आमदनी दोगुनी करने के उद्देश्य से सरकार ने ऐसी सीमेन तैयार की है. मगध प्रमंडल के सभी जिलों के पशु अस्पताल में यह सीमेन उपलब्ध है.

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 21:01 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts