दरभंगा:- दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास के साथ भूमि पूजन किए थे. तब भी लोगों में था कि यह काम शुरू कब होगा, लेकिन बहुत तेजी से दरभंगा एम्स निर्माण के दिशा में कार्य किए जा रहे हैं . पेपर वर्क कंप्लीट कर लिए जाने के बाद अब दरभंगा एम्स की जमीन पर दिल्ली के सॉइल इंजीनियरिंग कंपनी से आए वर्कर के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. यहां 4 किलोमीटर के भूमि से जो एम्स के अंदर में आता है, वहां से मिट्टी लैब टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है.
4 किलोमीटर में किया जा रहा है मिट्टी की खुदाई
दिल्ली के सॉइल इंजीनियरिंग कंपनी से आए वर्कर रोहित कुमार Local 18 को बताते हैं कि जहां पर एम्स हॉस्पिटल बनना है, उस जगह से मिट्टी ली जा रही है. यहां एम्स स्थल के चार किलोमीटर की रेंज में विभिन्न जगहों से मिट्टी की खुदाई कर निकाला जा रहा है और उसके बाद इसे दिल्ली टेस्ट के लिए लैब में भेजा जाएगा. अभी एक महीना और लगेगा यहां से सैंपल इकट्ठा करने में और 4 किलोमीटर के एरिया के अंदर से इस मिट्टी को टेस्ट के लिए लेना है. सभी जगह से टेस्ट के लिए 25 मीटर अंदर से मिट्टी निकाली जा रही है.
यहां विभिन्न तरह के मिट्टी निकाल रहे हैं, जैसे सेंड बालू, सिल्की सेंड सब तरह के मिट्टी निकल रहे हैं. यहां 10 से 12 वर्कर काम कर रहे हैं. हम लोग सॉइल इंजीनियरिंग कंपनी के वर्कर हैं और यहां पर इस मिट्टी के टेस्ट के लिए आए हुए हैं. यहां मिट्टी टेस्ट के लिए जो निकाला जा रहा है, उसके लिए दो मशीन काम कर रहे हैं. एक मशीन की कीमत 3 लाख रुपये आती है. उस मशीन को चलाया जाता है और फिर जमीन में छेद किया जाता है. उससे निकलने वाली मिट्टी को सेफ्टी के साथ पैक किया जाता है. जिस जगह से मिट्टी लिया जाता है, उसका लोकेशन उसके बॉक्स पर रहता है और कुछ कोड होते हैं, वह दर्ज किया जाता है.
ये भी पढ़ें:- अब मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, सीधा पहुंच जाइए श्मशान घाट, वहीं होगा सारा काम
बहुत जल्द होगा दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य
यहां दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर जो प्रारंभिक कार्य जो होते हैं, उसे प्रारंभ कर दिया गया है. बहुत जल्द दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर चल रहे कार्य अब यहां के लोगों को भी दिखने लगेगा. यदि सब कुछ ठीक रहा, तो दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर जिस कंपनी को ठेकेदारी दी गई है, उस कंपनी का ऑफिस भी यहां बनाया गया है.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 17:45 IST