HomeदेशDelhi Chunav: क्या कांग्रेस से नाराज हो गए कन्हैया कुमार... दिल्ली चुनाव...

Delhi Chunav: क्या कांग्रेस से नाराज हो गए कन्हैया कुमार… दिल्ली चुनाव से क्यों हो गए गायब?

-



Last Updated:

Delhi Chunav: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दिल्ली चुनाव से क्यों दूरी बना ली है? क्या कन्हैया कुमार कांग्रेस से नाराज हैं? या फिर लोकसभा में अरविंद केजरीवाल की दोस्ती का कर्ज अदा कर रहे हैं?

नई दिल्ली. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार दिल्ली चुनाव में नजर नहीं आ रहे हैं. राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता जहां दिल्ली के रण में अरविंद केजरीवाल और बीजेपी का खेल बिगाड़ने में लगे हुए हैं. वहीं, कन्हैया कुमार पार्टी गतिविधियों में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता भी अब इसके मायने तलाश रहे हैं. कन्हैया कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट से भी झलकता है कि दिल्ली चुनाव में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. जबकि, बीते लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में उताारा था. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नजदीकी के कारण कन्हैया कुमार दिल्ली चुनाव से दूर हैं या फिर प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिक्स ने कन्हैया कुमार को दूर कर दिया है?

कन्हैया कुमार ने नए साल में अब तक चार बार एक्स पर पोस्ट किया है. नए साल में कन्हैया कुमार ने 3, 5, 7 और 12 जनवरी को पोस्ट किए, जिसमें 3 जनवरी को उन्होंने बीपीएससी छात्रों के प्रोटेस्ट को लेकर एक पोस्ट किया था. वहीं, 5 जनवरी को अपने पोस्ट में कन्हैया कुमार ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान की आलोचना की थी. 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मतदान की तारीख है-5 फरवरी, बदलाव के लिए कांग्रेस है जरूरी’ वहीं, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एक पोस्ट किया था.

कहां चले गए कन्हैया कुमार?
कन्हैया कुमार के हालिया बयान और एक्स पर पोस्ट से साफ झलकता है कि वह दिल्ली में कांग्रेस की गतिविधियों से काफी दूर हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर पूर्वांचली बहुल नॉर्थ ईस्ट सीट पर कन्हैया कुमार कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाजी की वजह से कन्हैया कुमार ने प्रचार से दूरी बना ली है या फिर केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का कन्हैया कुमार इंतजार कर रहे हैं?

क्या दिल्ली चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे कन्हैया कुमार?
कन्हैया कुमार ने साल 2019 में बिहार के बेगूसराय से सीपीआई के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी नेता गिरिराज सिंह से हार गए. साल 2024 में भी कन्हैया कुमार की बेगूसराय से ही लड़ने की चर्चा थी. लेकिन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नहीं चाहते थे कि कन्हैया कुमार बेगूसराय से चुनाव लड़ें. ऐसे में कन्हैया कुमार को राहुल गांधी की नजदीकी के कारण दिल्ली से चुनाव लड़ाया गया. हालांकि, इस चुनाव में भी कन्हैया कुमार की हार हुई. बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को हराया.

बता दें कि साल 2021 में कन्हैया कुमार ने कांग्रेस ज्वाइन किया था. बाद में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में काफी सक्रिय रहे. कन्हैया कुमार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में काफी चर्चित हुए थे. कन्हैया कुमार पर देश विरोधी नारे लगाने का भी आरोप है. बिहार के बेगूसराय के रहने वाले कन्हैया कुमार बीते कई सालों से भारतीय राजनीति में अपनी जमीन तलाश रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाजी के कारण कन्हैया कुमार दूर-दूर नजर आ रहे हैं.

homedelhi-ncr

कांग्रेस से नाराज हो गए कन्हैया कुमार… दिल्ली चुनाव से क्यों हो गए गायब?



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts