चंडीगढ़. हरियाणा में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए और नई सरकार का गठन हुआ. ऐसे में डेढ़ महीने तक सियासी पारा हाई रहा. प्रदेश के लोगों ने भी अपने अपने नेताओं के लिए काफी भाग दौड़ की. अब हरियाणा में नायब सैनी सरकार का गठन हो चुका है और अब पार्टी के वर्कर सियासी मिटाने के लिए बेताब हैं. ऐसे में आने वाले 10 दिन में पांच दिन की छुट्टियों पर लोग घुमने निकल सकते हैं. घर पर दिवाली सेलिब्रेट करने के बाद भी छुट्टियों पर चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के टूरिस्ट स्पॉट्स पर जा सकते हैं. वहीं, इस दौरान पॉल्युशन से भी छुटकारा मिल जाएगा.
दरअसल, हरियाणा में 30 और 31 अक्टूबर को छोटी और बड़ी दिवाली पर छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, 1 नवंबर को हरियाणा दिवस है और इस दिन भी अवकाश रहेगा. वहीं, 2 और 3 नवंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी है और लोग घुमने निकल सकते हैं.
मौसम भी हुआ सुहावना
चंडीगढ़, हरियाणा सहित हिमाचल प्रदेश में मौजूदा समय में मौसम सुहावना बना हुआ है और ऐसे में लोग सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए भी वीकेशन का प्लान बना सकते हैं. दिवाली सेलिब्रेट करने के बाद तीन दिन तक वीकेंड पर फैमिली या दोस्तों के साथ आउटिंग का मजा लिया जा सकता है.
बता दें कि हरियाणा में भी वैसे तो कई टूरिस्ट स्पॉट्स हैं लेकिन चंडीगढ़ का टूअर भी प्लान किया जा सकता है. इसके अलावा, पंचकूला के मोरनी हिल्स भी घूमने के लिए अच्छी ऑप्शन है. यहां पर लेक के अलावा, हरी भरी वादियों का दीदार किया जा सकता है. वहीं, चंडीगढ़ से सटा कसौली भी ज्यादा दूर नहीं है और यहां पर टूरिस्ट घमने आ सकते हैं. वहीं, चंडीगढ़ से शिमला भी 100 किमी की दूरी पर है और यहां पर गुलाबी ठंड का मजा लिया जा सकता है.
पॉल्युशन से भी मिलेगा छुटकार
हरियाणा में पराली जलाने की वजह से भी पॉल्युशन बढ़ा है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब हुआ है. चंडीगढ़ में भी हवा की गुणवत्ता पर असर पड़ा है. ऐसे में पॉल्युशन से निजात पाने के लिए भी लोग इन छुट्टियों में टुअर प्लान सकते सकते हैं.
Tags: Air Pollution AQI Level, Bank holiday news, Bank holidays, Delhi AQI, Diwali Celebration, Haryana News Today, Pollution on Diwali, Shimla News Today, Travel Destinations
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 12:40 IST