HomeदेशDungarpur News: अधजला मिला था शव, सगी बहन हुई अरेस्‍ट, राजस्‍थान पुलिस...

Dungarpur News: अधजला मिला था शव, सगी बहन हुई अरेस्‍ट, राजस्‍थान पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

-


डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने तलैया फला दरियापाडा गाँव में घर में अधजले मिले शव के मामले का आज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की बहिन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. वहीं, वारदात में लिप्त एक नाबालिग को डिटेन कर लिया है. प्रेम संबंधों को लेकर भाई के टोकने से नाराज बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जिंदा जला दिया था. वारदात के दिन बहन अपने प्रेमी और नाबालिग के साथ भाई के घर पहुंची. भाई पुराने घर में अकेला सोया था. अपने भाई को जलाने के लिए प्रेमी और बहन 20 लीटर पेट्रोल लेकर आए थे. इसके बाद उन्‍होंने वारदात को अंजाम दिया था.

डूंगरपुर एसपी मोनिका सेन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 अगस्त को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के तलैया दरियापाड़ा गांव में कावा गमेती का शव उसके ही पुराने घर में अधजला मिला था. वारदात के बाद पुलिस ने एफएसएल ओर डॉग स्क्वायड से जांच शुरू कर दी. पुलिस की ओर से की गई जांच में कई सुराग मिले. पुलिस ने मामले में मृतक कावा की बहन निर्मला उर्फ मंजुला पत्नी देवीलाल मीणा निवासी पुनरावाड़ा के साथ ही उसके प्रेमी लक्ष्मण गमेती को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ वारदात में लिप्त एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Allahabad News: मदरसे से आते थे 100-100 के नए नोट, गजब थी सेटिंग पर खुल गई पोल, मौलवी समेत 4 अरेस्‍ट

ये भी पढ़ें: Azamgarh News: 5 लड़के खुलवाते थे बैंक खाते, बांटते थे नोट, हुआ करोड़ों का लेन-देन, खुलासा उड़ा देगा होश

प्रेम संबंधों पर भाई ने लगाई डांट फटकार, इससे नाराज थी बहन
एसपी मोनिका सेन ने बताया की निर्मला उर्फ मंजुला के लक्ष्मण से प्रेम संबंध थे. इस बारे में निर्मला उर्फ मंजुला के पति देवीलाल ने अपने साले कावा को बताया. कावा ने अपनी बहन मंजुला को समझाया. इसके बाद भी प्रेमी लक्ष्मण, मंजुला को मिलने उसके ससुराल जाता. वहीं, दोनों फोन पर बाते करते रहे. ये सारी बातें देवीलाल अपने साले कावा को बताता था. इस पर कावा अपनी बहन को डांट फटकार लगाते हुए प्रेमी से बात नहीं करने के लिए दबाव बनाता. इससे नाराज होकर बहन ने अपने प्रेमी लक्ष्मण के साथ मिलकर भाई को मारने की साजिश रची. दोनों ने सोए भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे भाई जिंदा जल गया. लेकिन बहन को दया तक नहीं आई. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Tags: Dungarpur news, Dungarpur Police, Rajasthan news, Rajasthan police



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts