ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी (Sarakri Naukri) तलाश रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. अगर आपके पास भी इन पदों से जुड़ी योग्यता है, तो ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से ईएसआईसी में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर बहाली की जाने वाली है. ईएसआईसी के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
जो कोई भी उम्मीदवार ईएसआईसी के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे 15 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 13 पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. साथ ही उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
ईएसआईसी में नौकरी पाने की आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु वॉक-इन इंटरव्यू की तारीख तक 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी, जो भारत सरकार के नियमों के अनुसार लागू होगी.
ईएसआईसी में चयन होने पर मिलती है सैलरी
ईएसआईसी के इस भर्ती के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें पे लेवल-11 के अंतर्गत 67,700 रुपये महीना दिया जाएगा. इसके अलावा, अन्य भत्ते भी भारत सरकार के नियमों के अनुसार लागू होंगे.
ऐसी है चयन प्रक्रिया
ईएसआईसी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता (टीए/डीए) प्रदान नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने सभी मूल डॉक्यूमेंट्स साथ उपस्थित होना होगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
ESIC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ESIC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
अन्य जानकारी
ईएसआईसी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उन्हें नीचे दिए गए पते पर उपस्थित होना होगा.
इंटरव्यू की तिथि: 15 अक्टूबर 2024
स्थान: अकादमिक ब्लॉक, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और पीजीआईएमएसआर, राजाजीनगर, बैंगलोर – 560 010
पंजीकरण का समय: सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे तक
ये भी पढ़ें…
आईआईटी से करना है PG, तो कल तक कर लें ये काम, वरना हाथ से चला जाएगा मौका
SDM बनने का था सपना, बैंक की छोड़ी नौकरी, ऐसे BPSC क्रैक करके पूरा किया ड्रीम
Tags: Central Govt Jobs, ESIC Hospital, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 19:05 IST