Haryana lok sabha chunav exit poll 2024: एग्जिट पोल 2024 में भले ही राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी नीत एनडीए को जीत मिलती दिखाई दे रही हो, लेकिन बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले हरियाणा में पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है. चाणक्य एग्जिट पोल ने बीजेपी गठबंधन के खाते में 10 में से 6 सीटें आने का अनुमान व्यक्त है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर जीत सकती है.
इनमें दो सीटों पर उतार-चढ़ाव हो सकता है. एग्जिट पोल के अनुसार, दो सीटें या तो बीजेपी के पाले में आ सकती हैं या कांग्रेस उम्मीदवार जीत सकते हैं. हरियाणा में गुड़गांव, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, फरीदाबाद, अंबाला और भिवानी लोकसभा सीट हैं. हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को चुनाव हुए थे.
हरियाणा में लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने राज्य में सत्ता परिवर्तन भी किया था. यहां मुख्यमंत्री के कुर्सी की पर मनोहर लाल को हटाकर नायब सिंह सैनी को बैठाया था. मनोहर लाल खट्टर को करनाल से लोकसभा का टिकट दिया था. एग्जिट पोल की मानें तो सत्ता परिवर्तन का यह समीकरण बीजेपी के पक्ष में जाता दिखाई नहीं दे रहा है.
हरियाणा में इस बार बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और जजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन में चुनाव लड़ा गया. राज्य की हिसार लोकसभा सीट पर चौटाला परिवार के तीन सदस्य बीजेपी, जजपा और इनेलो के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिला.
Tags: Haryana news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 19:58 IST