HomeदेशFestival Special Train: पुणे-गोरखपुर के बीच 21 ट्रिप लगाएगी ये ट्रेन, भोपाल...

Festival Special Train: पुणे-गोरखपुर के बीच 21 ट्रिप लगाएगी ये ट्रेन, भोपाल समेत इन स्टेशनों पर हाल्ट

-


भोपाल. शारदीय नवरात्रि से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. दशहरा और दिवाली का महापर्व भी आने वाला है. ऐसे में रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त भार को कम करने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. बता दें रेल मंत्रालय ने 400 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. भोपाल मंडल से करीब 24 ट्रेनें भोपाल, इटारसी, रानी कमलापति जैसे स्टेशनों से हाल्ट लेती हुई गुजरेंगी.

रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें से करीब 54 स्पेशल ट्रेनें उत्तर भारत के गोरखपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ के अलावा एलटीटी, मुंबई सीएसएमटी, पुणे, बेंगलुरु, प्रयागराज और बिहार के कुछ स्थानों के लिए पश्चिम-मध्य रेल जोन से आवागमन करेंगी.

डेढ़ गुना तक ज्यादा किराया
रेलवे द्वारा चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में नियमित ट्रेनों के मुकाबले करीब डेढ़ गुना तक किराया लगता है, मगर लोगों की मजबूरी रहेगी कि नियमित ट्रेनों में मिल रही लंबी वेटिंग को देखते हुए उन्हें इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा.

पुणे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को हाल्ट
गाड़ी संख्या 01415/01416 पुणे-गोरखपुर-पुणे के बीच 21-21 ट्रिप में चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन भोपाल रेल मंडल के भोपाल, इटारसी और बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर जाएगी. गाड़ी संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से सुबह 6:50 बजे प्रस्थान कर रात 11:15 बजे भोपाल और अगली शाम 4 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन गोरखपुर स्टेशन से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:05 बजे भोपाल और देर रात 3:15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी.

गाड़ी को इन स्टेशन पर दिया गया हाल्ट
गाड़ी संख्या 01415/01416 पुणे-गोरखपुर-पुणे दोनों दिशाओं में अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.

Tags: Bhopal news, Festival Special Trains, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts