HomeदेशFestival Special Trains: दिवाली और छठ पूजा पर्व पर ये स्पेशल ट्रेनें,...

Festival Special Trains: दिवाली और छठ पूजा पर्व पर ये स्पेशल ट्रेनें, एमपी से बिहार तक राहत

-


जबलपुर. दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन आगामी 30 नवंबर 2024 तक किया जाएगा. ये स्पेशल ट्रेनें बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मददगार साबित हो रही हैं. बता दें कि हर साल दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं.

इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर भी यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए दीपावली एवं छठ पर्व स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच है. जिसमें रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति और जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के मध्य त्योहार स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. इससे कई स्टेशन के यात्रियों को फायदा होगा.

जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन  
01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंच रही है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 16 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पहुंच रही है. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा पर ठहराव देकर गंतव्य को जा रही है.

रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 09 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान कर और उसी दिन रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है. इसी प्रकार, 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 09 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा पहुंच रही है. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा पर ठहराव देकर गंतब्य को जा रही है.

रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंच रही है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना हो कर और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर ठहराव देकर गंतव्य को जा रही है.

Tags: Festival Special Trains, Indian Railways, Jabalpur news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts