Last Updated:
Fish Mall: नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड के मोहनपुर में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा अभियान के तहत एक नया फिश मॉल बनने जा रहा है. इस परियोजना के तहत चार एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा और इस मॉल का निर्माण अगले एक…और पढ़ें
नालंदा. नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड के मोहनपुर में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा अभियान के तहत एक नया फिश मॉल बनने जा रहा है.इस परियोजना के तहत चार एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा, और इस मॉल का निर्माण अगले एक साल में पूरा होने की संभावना है.यह मॉल मछली पालन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने और मछली के कारोबार को एक नया आयाम देने के उद्देश्य से स्थापित किया जाएगा.
फिश मॉल के लाभ
इस मॉल के बनने से न केवल मछली पालन उद्योग को लाभ होगा, बल्कि यह स्थानीय रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि करेगा. मोहनपुर समेत जिले भर के क्षेत्र में मछली पालन से जुड़े व्यवसायों को एक मंच मिलेगा, जहां वे अपनी उत्पादों को बेच सकते हैं.मछलियों की विभिन्न किस्मों की बिक्री और प्रदर्शनी से पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा.यह मॉल न केवल व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि यह एक पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो सकता है, जहां लोग विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी मछलियों को देख सकेंगे.
ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा अभियान का मुख्य उद्देश्य देश में मछली पालन को बढ़ावा देना और इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि करना है. इस अभियान के तहत मछली उत्पादन को बढ़ाने, मछली की गुणवत्ता में सुधार करने और मछली व्यापार को संगठित करने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं. यहां अब अलग-अलग प्रजातियों की मछली देखने को मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लिए जल्द ही काम शुरू होगा.
मछली पालन से जुड़ी नई तकनीकों का मिलेगा प्रशिक्षण
इस मॉल से न केवल मछली पालन करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे. मॉल के निर्माण के दौरान निर्माण कार्यों में स्थानीय श्रमिकों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे बेरोजगारी की समस्या में कमी आएगी. मछली पालन से जुड़ी नई तकनीकों और आधुनिक उपकरणों के उपयोग से किसानों को बेहतर प्रशिक्षण भी मिलेगा, जिससे उनका उत्पादन बढ़ेगा.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
परियोजना पदाधिकारी राकेश कुमार के अनुसार, मोहनपुर में इस फिश मॉल के निर्माण के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. एक साल के भीतर इस मॉल का काम पूरा करने की योजना है. इसके बाद मछली पालन से जुड़े व्यवसायों को एक स्थिर और व्यवस्थित बाजार मिलेगा, जिससे स्थानीय मछली उत्पादकों को अपने उत्पाद बेचने में मदद मिलेगी.
January 15, 2025, 23:36 IST