HomeदेशGandhi Museum: घूमने जा रहे हैं जयपुर तो इस बात का रखें...

Gandhi Museum: घूमने जा रहे हैं जयपुर तो इस बात का रखें ध्यान, गांधी म्यूजियम में अब नो फ्री एंट्री, मंगलवार को विजिटर्स के लिए रहेगा बंद

-



जयपुर. इतिहास और भारतीय राजनीति में रुचि रखने वाले स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है. जयपुर के सेंट्रल पार्क स्थित गांधी दर्शन म्यूजियम में महात्मा गांधी से संबंधित चीजों को प्रदर्शनी के लिए लगाया गया है. अक्टूबर में इसे पर्यटकों और आम लोगों के लिए खोल दिया गया था, जिसमें प्रवेश नि:शुल्क था लेकिन अब यहां पर प्रवेश शुल्क लागू कर दिया गया है.

मंगलवार को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा म्यूजियम
गांधी दर्शन म्यूजियम देखने के लिए भारतीय पर्यटक का प्रवेश शुल्क 50 रुपया तो वहीं भारतीय स्टूडेंट्स को 25 रुपए प्रवेश शुल्क देना होगा. विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपया और विदेशी स्टूडेंट्स का प्रवेश शुल्क के लिए 100 रुपए देने होंगे. पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां पर टिकट विंडों और आसपास क्यूआर कोड लगाए गए हैं ताकि पर्यटक इन्हें स्कैन कर प्रवेश टिकट प्राप्त कर सकेंगे. देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए गांधी दर्शन म्यूजियम सुबह 10 से सायं 4 बजे तक खुली रहेगी. इसके अलावा हर मंगलवार यह वाटिका पर्यटकों के लिए बंद रहेगी.

ये सब देखने को मिलेगा 
सेंट्रल पार्क स्थित गांधी वाटिका में गांधी दर्शन म्यूजियम में गांधीजी के शुरुआती जीवन, स्कूली जीवन, अफ्रीका यात्रा और स्वाधीनता आंदोलन में उनकी भूमिका को दिखाया गया है. यहां गांधी जी के संदेश भी दिखाए गए हैं. इसके अतिरिक्त यहां कई चित्रकारों की ओर से बनाए गए गांधीजी के पोट्रेट, गांधीजी पर लिखी किताबें, फिल्मों का बेहतरीन कलेक्शन हैं. वाटिका में कॉन्फ्रेंस हॉल, ऑडिटोरियम, एग्जीबिशन हॉल भी है. इसके अतिरिक्त यहां पर्यटकों के लिए लाइब्रेरी की सुविधा भी है. यहां आने वाले लोग गांधीजी पर लिखी गई किताबें भी पढ़ सकते हैं.

मिलेंगी कई ऐतिहासिक जानकारियां  
आपको बता दें सेंट्रल पार्क स्थित गांधी दर्शन म्यूजियम में महात्मा गांधी के बारे में कई ऐतिहासिक जानकारियां मिलेगी. किताबी नॉलेज से अलग हटकर इस म्यूजियम में उनकी अनेकों चीजों को पर्यटकों के लिए रखा गया है. इसे देखकर गांधी जी के बारे में अनेकों जानकारियां मिलेगी.

Tags: Jaipur news, Local18, Mahatma gandhi, Museum Storage, Tourist spots



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts